डेस्क। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। करोड़ों डॉलर के कर्ज में फंसा पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों से मदद की गुहार लगा रहा है। पाकिस्तान की खास्ता हालत को देखते हुए विश्व बैंक ने आर्थिक मदद करने का एलान किया है।
विश्व बैंक ने 195 मिलियन डॉलर की ऋण देने की मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान चीन और खाड़ी देशों से अरबों रुपये का कर्ज ले चुका है। उस पर कर्ज चुकाने और देश में बेलगाम हो रही महंगाई पर काबू पाने के लिए लगातार दबाव बढ़ रहा है, लेकिन पाकिस्तान के वजीर-ए-आलम के सामने रुपये की भारी कमी है।
पाकिस्तान ने हाल ही में विश्व बैंक से लोन के लिए आवेदन किया था। जिसपर विश्व बैंक ने मंजूरी दे दी है। विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने पाकिस्तान में बिजली वितरण में सुधार और ऊर्जा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए 195 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। विश्व बैंक की ओर से मिली आर्थिक मदद से पाकिस्तान में बिजली आपूर्ति सुधरेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved