• img-fluid

    मां लक्ष्‍मी की आराधना करने वाले, भूलकर भी न छोड़े आज का दिन

  • December 19, 2021

    पूर्णिमा। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में आने वालीं सारी पूर्णिमा और अमावस्‍या (full moon and new moon) को बहुत श्रद्धा से पूजा जाता है। लेकिन कुछ अमावस्‍या और पूर्णिमा विशेष होती हैं। जैसे आज मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा (full moon of the month of Margashirsha) है और धन प्राप्ति के लिए यह पूर्णिमा बहुत खास होती है। मार्गशीर्ष पूर्णिमा (Margashirsha Purnima) की महिमा के बारे में गीता बताते हुए भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) ने खुद कहा हे की मैं ही महीनों में मार्गशीर्ष हूं। साथ ही यह साल 2021 की आखिरी पूर्णिमा भी है। कई शुभ योग भी बन रहे हैं, जिससे यह दिन और भी लाभकारी हो गया है। आज किए गए कुछ खास उपाय मां लक्ष्‍मी (lakshmi) की कृपा बनाए रखेंगे।

    कृपा पाने के उपाय
    मार्गशीर्ष पूर्णिमा का पूरा दिन ही मां लक्ष्‍मी की कृपा पाने के लिए बेहद खास माना जाता है। सुबह से ही घर की सफाई करके गंगाजल (Gangajal) छिड़क दें। मैन गेट पर आम के पत्तों या अशोक के पत्तों का तोरण लगाएं। गेट के दोनों ओर हल्‍दी से स्‍वास्तिक बनाएं। घर की दहलीज पर हल्दी व कुमकुम (kumkum) लगाएं। शाम को घी का दीपक लगाएं। इससे मां लक्ष्‍मी आपके घर में हमेशा कृपा बनाये रख्नेगी।


    इन चार चीजो को रखे संभाल कर
    मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर माता लक्ष्मी के सभी स्वरूपों की पूजा करके मां को केसर, कौड़ी, चांदी के सिक्के (saffron, cowry, silver coins) और हल्दी की गांठ अर्पित करें। शाम को लक्ष्‍मी जी पूजा करके इन चीजों को लाल कपड़े में बांधें और अपनी तिजोरी में रख लें। मां लक्ष्‍मी की कृपा हमेशा आपके ऊपर रहेगी।

    कनकधारा स्‍त्रोत का करे पाठ
    पूर्णिमा के दिन कनकधारा स्‍त्रोत का पाठ (text of kanakdhara stotra) करने से मां लक्ष्‍मी बहुत खुश होती हैं। यह पाठ हर आर्थिक समस्‍या को दूर करने वाला है। वहीं नौकरी-व्‍यापार की समस्‍या को दूर करने के लिए पूर्णिमा के दिन तुलसी जी की पूजा करें, जल और श्रृंगार अर्पित करें। शाम को तुलसी कोट में घी का दीपक जलाएं साथ ही श्रृंगार (makeup) का सामान किसी सुहागिन महिला को भेंट दे दें।

    पूर्णिमा की शाम घर के ईशान कोण (पूर्व-उत्तर दिशा) में घी का दीपक जलाएं। याद रखें कि इसकी बत्ती मौली की हो और घी में केसर भी मिला दें, माँ लक्ष्मी इससे अधिक खुश होती हे।

    Share:

    जयपुर एयरपोर्ट पर 20 करोड़ की ड्रग्स जब्त, UAE से लौटी महिला बैग में छिपाकर लाई हेरोइन

    Sun Dec 19 , 2021
    जयपुर। जयपुर हवाई अड्डे पर रविवार सुबह कस्टम विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है। कस्टम विभाग ने करीब 20 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया है। बताया जा रहा है कि महिला यूएई से लौटी है। वह अपने बैग में ड्रग्स छुपाकर ला रही थी। महिला जब एयरपोर्ट पर उतरी तो वह घबराई हुई लग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved