इंदौर। कड़ाके की ठंड (COLD) में पुलिस (police) के चेकिंग पाइंट (checking point) पर सख्ती के बजाए ठंड से बचने के उपाय करते भी पुलिस (police) वाले नजर आए। कहीं अलाव जलाकर ठंड (Cold) से बचाव किया जा रहा था तो कहीं समय गुजारने के लिए फोटो सेशन भी चल रहा था। इतना ही नहीं इन फोटो को सोशल मीडिया (social media) पर भी डाला गया।
[relpost)
इस दौरान कल रात 11 बजे से 2 बजे तक पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया गया था। इस दौरान पुलिस जवान चेकिंग को छोड़ अलाव जलाकर तापते रहे तो कुछ सडक़ पर सेल्फी लेते नजर आए। खजराना क्षेत्र में पुलिस अधिकारी और नगर सुरक्षा समिति के सदस्य चेकिंग के साथ सडक़ों पर ग्रुप फोटो लेते रहे। एक अधिकारी ने तो फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। यह उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों से लगातार शहर में सीरियल लूटपाट की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस एक मामले को सुलझाती है तो दूसरी वारदात हो जाती है। पुलिस कमिश्नरी लागू करने के बाद से लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved