इंदौर। इंदौर (Indore) से महू और पीथमपुर (Mhow and Pithampur) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। चार साल बाद अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (Indore City Transport Services) (AICTSL) द्वारा एक बार फिर इंदौर से महू और पीथमपुर (Indore to Mhow and Pithampur) के लिए बसों का संचालन शुरू किया जा रहा है। ये बसें फरवरी-मार्च से सडक़ों पर दौडऩे लगेंगी। एआईसीटीएसएल द्वारा शहरों में बसों का संचालन शुरू किए जाने के बाद सबसे पहले बाहरी रूट्स बसों की शुरुआत इंदौर से महू और पीथमपुर के रूट्स पर ही की गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही कई विवादों के चलते प्रबंधन ने 2017 में इन मार्गों पर बसों का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन चार साल बाद अब एक बार फिर प्रबंधन इन रूट्स पर बसें शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं, जिसमें तीन ऑपरेटर्स (operators) भी आगे आए हैं। सारी प्रक्रिया के बाद फरवरी से मार्च के बीच इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा।
दोनों रूट्स पर चलेंगी चार-चार बसें
एआईसीटीएसएल के सीईओ संदीप सोनी ने बताया कि टेंडर में दो रूट तय किए गए हैं। पहला इंदौर-महू और दूसरा इंदौर-पीथमपुर (Indore-Mhow and second Indore-Pithampur) वाया महू। इन दोनों ही रूट्स पर चार-चार बसें शुरू की जाएंगी। इन बसों के शुरू होने से इन मार्गों पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी।
सीएनजी बसों के साथ किया जा सकता है प्रयोग
एआईसीटीएसएल द्वारा अभी जो टेंडर जारी किया गया है, उसमें डीजल बसों का उल्लेख किया गया है, लेकिन जिस तरह से एयर क्वालिटी को सुधारने के लिए संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं, इस मार्ग पर सीएनजी बसों का संचालन भी किया जा सकता है। ज्यादा लंबे रूट ना होने के कारण इन पर बसों का संचालन मुश्किल भी नहीं होगा। यह कम खर्च के साथ कम प्रदूषण पर बेहतर सफर का विकल्प हो सकता है।
आई-बस भी चलकर बंद हो चुकी हैं इस मार्ग पर
प्रबंधन द्वारा पहले जब बसें शुरू की थीं, तब इस रूट के दूसरे ऑपरेटर्स द्वारा लगातार विवादों के चलते इनका संचालन ज्यादा समय तक नहीं हो पाया था। सामान्य यात्री बसों के बंद होने के बाद 2018 में आई-बसों को महू तक शुरु किया था, लेकिन नुकसान के चलते कुछ समय बाद इन्हें भी बंद कर दिया गया था। अब इन मार्गों पर दोबारा बसों को चलाना बड़ी चुनौती होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved