img-fluid

रायसेनः बांसखेड़ी घाट पर नर्मदा नदी में पलटी नाव, छह को बचाया, तीन लापता

December 19, 2021

– पति-पत्नी और उनका दो वर्षीय बेटे की तलाश जारी, मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

रायसेन। रायसेन जिले के उदयपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांसखेड़ी स्थित घाट पर नर्मदा नदी में शनिवार शाम को एक नाव अनियंत्रित होकर पटल गई। बताया जा रहा है कि नाव में नौ लोग सवार थे, जिनमें से छह लोगों को बचा लिया गया है, जबकि तीन लोग लापता हैं। लापता लोगों में पति-पत्नी और उनका दो साल का बेटा शामिल है। गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है।


जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 5 बजे नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाना क्षेत्र के ग्राम जमारे मेहगवां निवासी देवेंद्र अहिरवार 24 वर्ष, उसकी पत्नी अंगूरी अहिरवार 23 वर्ष और उनका बेटा देवांश दो वर्ष सहित नौ अन्य लोग नाव में सवार होकर नर्मदा नदी पार कर रायसेन जिले के ग्राम बांसखेड़ी आ रहे थे। बीच नदी में तेज बहाव के कारण नाव पलट गई। बांसखेड़ी गांव के कुछ ग्रामीण और मछुआरे पानी में डूब रहे लोगों को बचाने के लिए छोटी अन्य नाव से पहुंचे और नदी में डूबे छह लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि देवेंद्र, उनकी पत्नी तथा बेटे का कोई पता नहीं चल सका। सूचना मिलते ही उदयपुरा थाना और गाडरवारा थाना से पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए।

उदयपुरा थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है। स्थानीय नाविकों, मछुआरों और गोताखोरों की मदद से नदी में लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है। देर शाम तक तीनों का पता नहीं चल सका है। यह लोग अपने रिश्तेदारों के घर बांसखेड़ा आ रहे थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले में नाव पलटने की घटना पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना में लापता तीन लोगों के सुरक्षित मिलने की कामना की है। चौहान ने कहा कि रायसेन जिले में आज उदयपुरा के बाँस खेड़ा घाट पर हुई नाव दुर्घटना में नौ लोग सवार थे, जिनमें से छह व्यक्तियों को बचा लिया गया है। तीन लोगों की तलाश जारी है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः जल जीवन मिशन में जन-भागीदारी को किया जाएगा प्रोत्साहितः मुख्यमंत्री

Sun Dec 19 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) में जल सम्मेलन आयोजित कर जन-भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। गाँव-गाँव में पानी का पैसा जमा कराने के लिए लोगों में दायित्व बोध विकसित करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जाएगा। मिशन में पन्ना, दमोह क्षेत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved