नई दिल्ली. दक्षिणी पाकिस्तान (South Pakistan) के कराची में एक सीवेज सिस्टम में आज जोरदार गैस विस्फोट हुआ. इस दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए. मलबे में कई अन्य के दबे होने की आशंका भी है.
पुलिस और एक स्वास्थ्य (Health) अधिकारी ने यह जानकारी दी है. पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने बताया कि ये विस्फोट शहर के शेरशाह(Sher Shah) इलाके में एक बैंक की इमारत के नीचे सीवर में गैस जमा होने के चलते हुआ है.
इनमें कम से कम तीन की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि कई घायलों को आईसीयू में रखा गया है. विस्फोट के चलते पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और नजदीक में खड़ा एक वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved