img-fluid

WHO ने चेताया: डेढ़ से तीन दिन में दोगुने हो रहे ओमिक्रॉन के मामले, कम्युनिटी स्प्रेड वाले क्षेत्रों में खतरा ज्यादा

December 18, 2021

जिनेवा। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (who) ने फिर चेताया है। डब्ल्यूएचओ का दावा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron alert) भारत में दूसरी लहर के दौरान कहर ढाने वाले डेल्टा वैरिएंट की तुलना में काफी तेजी से फैल रहा है। WHO ने शनिवार को कहा कि ओमिक्रॉन वायरस संस्करण 89 देशों में फैल चुका है।

कम्युनिटी स्प्रेड वाले क्षेत्रों में इसके मामलों की संख्या डेढ़ से तीन दिनों में दोगुनी हो रही है। डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को जारी अपडेट में कहा कि ओमिक्रॉन जनसंख्या प्रतिरक्षा वाले देशों में तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा वायरस की प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता के कारण हो रहा है। एजेंसी ने कोरोना का यह नया वैरिएंट पहली बार सामने आने के तत्काल बाद 26 नवंबर को इसे वैरिएंट आफ कंसर्न घोषित किया था। 


विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि ओमिक्रॉन के इलाज को लेकर अभी सीमित जानकारी सामने आई है। इसकी गंभीरता को समझने के लिए और ज्यादा डेटा की आवश्यकता है। इसके मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि कुछ देशों में अस्पतालों पर दबाव बढ़ सकता है। ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका के अस्पतालों में इसके मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी जारी है।

डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल बढ़ाने पर जोर दिया है। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि ठोस स्वास्थ्य एवं सामाजिक उपायों से ओमिक्रॉ को फैलने से रोका जा सकता है। हमारा ध्यान सर्वाधिक जोखिम वाले लोगों की सुरक्षा पर होना चाहिए।

Share:

दिल्ली पुलिस ने DRDO वैज्ञानिक को किया गिरफ्तार, पड़ोसी को मारने के लिए लगाया था विस्फोटक

Sat Dec 18 , 2021
नई दिल्ली। रोहिणी कोर्ट में इसी महीने हुए कम तीव्रता वाले बम धमाके के संबंध में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। नौ दिसंबर को कोर्ट रूम संख्या 102 में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया था। सूत्रों के अनुसार, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved