नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपना नया Samsung Galaxy S21 FE या Fan Edition स्मार्टफोन अगले साल होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) में लॉन्च हो सकता है। स्मार्टफोन को लेकर कई लीक्स पहले से ही ऑनलाइन उपलब्ध हैं और अब, एक रिपोर्ट सामने आई है, जो इसके स्पेसिफिकेशन्स और डिज़ाइन के साथ-साथ इसकी कीमत की जानकारी दे रही है। Samsung का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 888 या Exynos 2100 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसे 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। Samsung Galaxy S21 FE का डिजाइन स्टैंडर्ड सैमसंग गैलेक्सी एस21 जैसा बताया जा रहा है।
Samsung Galaxy S21 FE फोन कीमत (expected)
WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy S21 FE के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 यूरो (लगभग 64,500 रुपये) होगी। इसके अलावा, कथित तौर पर इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 819 यूरो (लगभग 70,500 रुपये) होगी। स्मार्टफोन को ग्रेफाइट, लैवेंडर, ऑलिव और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
कैमरा फीचर्स
कैमरा की बात करें, तो रिपोर्ट कहती है कि सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाले लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा। अन्य दो सेंसर में, पहला कथित तौर पर f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और दूसरा f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर होगा। इसमें f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया जाएगा।
बैटरी अन्य फीचर्स
Samsung Galaxy S21 FE पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल होने की बात कही गई है। इसके अलावा, जानकारी दी गई है कि फोन 4,500mAh की बैटरी से लैस होगा और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व वायरलेस पॉवरशेयर सपोर्ट को सपोर्ट करेगा। इसका डायमेंशन 155.7×74.5×7.9mm और वज़न 170 ग्राम होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved