नई दिल्ली। दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। भारत में भी बड़ी संख्या में लोग क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) में पैसे लगा रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से जहां आम लोगों को फायदा हो रहा है वहीं कई ऐसे युवा हैं जिन्होंने इसमें निवेश कर अकूत संपत्ति बना ली। इतना ही नहीं फोर्ब्स की सबसे अमीर अमेरिकी लोगों की सूची में भी इनका नाम है।
सैम बैंकमैन-फ्राइड : क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) के फाउंडर और सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड क्रिप्टो इंडस्ट्री की ओर से फोर्ब्स की सूची में शामिल होने वाले सबसे अमीर अरबपति हैं। सैम बैंकमैन-फ्राइड की कुल संपत्ति 1.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। वे 17.51 लाख करोड़ रुपये के क्रिप्टों साम्राज्य पर हावी होने के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा पर हावी होने वाले चार प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी ज्यादातर संपत्ति एफटीएक्स के शेयरों और टोकन में है। वे क्रिप्टो इंडस्ट्री की ओर से फोर्ब्स की सूची में शामिल होने वाले सबसे अमीर अरबपति हैं।
क्वाइनबेस के फाउंडर ब्रायन आर्मस्ट्रांग : ब्रायन आर्मस्ट्रांग अमेरिका के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज क्वाइनबेस (Coinbase) के सीईओ और सह-संस्थापक हैं। अप्रैल 2021 में क्वाइनबेस के सूचीबद्ध होने के बाद से उनकी संपत्ति लगातार बढ़ रही है। आर्मस्ट्रांग के पास कंपनी में 19 फीसदी शेयर है। अब उनकी कुल संपत्ति 11.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।
चेंगपेंग झाओ : बाइनेंस (Binance) के फाउंडर और सीईओ चेंगपेंग झाओ चीनी मूल के हैं लेकिन कनाडा से अपना साम्राज्य चलाते हैं। वे तीन साल पहले ही बिट-एमइएक्स एक्सचेंज के फाउंडर अमेरिकी आर्थर हेस को पीछे छोड़ दिया था। 2021 तक, उनकी कुल संपत्ति 1.9 बिलियन डॉलर आंकी गई है।
कैमरॉन और टाइलर ब्रदर : कैमरॉन और टाइलर विंकलवॉस बिटकॉइन की वजह से पहले अरबपति माने जा रहे हैं। विंकल कई प्रकार के क्रिप्टो करेंसी में निवेश करते हैं। दोनों भाई जेमिनी एक्सचेंज में भी उनका निवेश है। दावा यह भी किया जाता है कि सरकुलेशन में जितने बिटकॉइन (Bitcoin) हैं उसका एक फीसदी इन्हीं दोनों भाइयों के पास है। अनुमान लगाया जाता है कि इन दोनों के पास 1,80,000 बिटकॉइन है।
चारों मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुकात रखते हैं : क्रिप्टो के चार प्रमुख कारोबारियों के बारे में यह जानकारी है कि चारों मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुकात रखते हैं। आर्थर हेस एक सामान्य व्यापार करने वाले परिवार से थे वहीं बैंकमैन के पिता स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में कानून के प्रोफेसर हैं। इसके अलावा झेंग के पिता सांस्कृतिक क्रांति के दौरान चीन से भागकर कनाडा आ गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved