वाराणसी। उत्तर प्रदेश (UP) के कई जिलों में आयकर विभाग (Income tax department) ने आज कई सपा नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है। इसी तरह आयकर विभाग ने आज सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय (National Secretary and Spokesperson Rajiv Rai) के आवास पर छापा मारा है। इस दौरान टीम ने राजीव की चल रही फीजियो थैरेपी (फिजिक्स ट्रीटमेंट) बंद कर दी। डॉक्टरों को बाहर कर दिया। वाराणसी (Varanasi) की इनकम टैक्स ने राजीव को उनके घर में नज़र बन्द कर दिया।
इसकी भनक लगते ही सपाईयों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद राजीव के घर के बाहर भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई। पूछताछ के दौरान राजीव की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद डॉक्टरों (doctors) की टीम बुलाई। दरअसल, राजीव पर सपा सरकार में पावर कारपोरेशन के भूमिगत केबिल बिछाने के काम में भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप हैं। विभागीय जांच में दोषी पाए गए थे।
छापेमारी पर अखिलेश ने भाजपा पर कसा सिकंजा
वहीं समाजवादी पार्टी नेताओं और करीबियों के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापेमारी पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (National President Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा (BJP) को हार सतायेगी तो दिल्ली से बड़े-बड़े नेता आएंगे। अभी इनकम टैक्स विभाग आया है फिर ईडी और सीबीआई (ED and CBI) आएगी।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सपा प्रवक्ता राजीव राय के यहां की गई छापेमारी पर कहा कि चुनाव को देखते हुए यह सब किया जा रहा है। इनकम टैक्स रिटर्न निकालने के समय क्यों नहीं देखा गया। पार्टी और नेता इससे डरने वाले नहीं है। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस (Congress) के रास्ते पर चल रही है।कांग्रेस का पुराना इतिहास उठा कर देखिए, जब भी डराना होता था तो इन्हीं संस्थाओं का इस्तेलमाल कर डराया जाता था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved