नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने अपने 40 करोड़ ग्राहकों के लिए शानदार तोहफा (gift) लेकर आई है। यह खबर सभी SBI यूजर्स के लिए तोहफे के सामान है। दरअसल एसबीआई ने 7 से 45 दिन की एफडी पर ब्याज (interest on FD) दरें 2.90 फीसदी से बढ़ाकर 3 फीसदी तक कर दी है। और इसके साथ हीं सीनियर सिटीजन (senior citizens) के लिए ब्याज दरें भी 3.40 फीसदी से बढ़ाकर 3.50 फीसदी तक कर दी है। नई ब्याज दरें 15 दिसंबर 2021 से लागू हो गईं है।
इतनी फीसदी तक बड़ाई ब्याज दरें
180 से 210 दिन तक की एफडी (FD) पर ब्याज दरें 3 फीसदी से बढ़ाकर 3.10 फीसदी कर दी है। वही, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 3.50 फीसदी से बढ़ाकर 3.60 फीसदी हो गई है। बैंक ने 1 से 2 साल तक की एफडी पर ब्याज दरें 4.90 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी है। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी हो गई है। एसबीआई ने 2 से 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दरें 5.10 पर हि बरकरार है। वहीं, सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 5.60 फीसदी पर बरकरार है।
SBI ने बढ़ाया बेस रेट
बेस रेट (base rate) बढ़ने का सीधा असर ब्याज दरों पर पड़ेगा। बेस रेट में बढ़ोतरी होने से ब्याज दरें पहले से महंगी हो जाएगी। जिससे लोन लेने वाले ग्राहकों को अधिक ब्याज देना होगा। आप सभी को बता दे की बेस रेट को तय करने का अधिकार केवल बैंकों के हाथो में हि होता है। कोई भी प्राइवेट या सरकारी बैंक (private or public bank) बेस रेट के नीचे लोन ऑफर नहीं कर सकता है। प्राइवेट और सरकारी सभी बैंक बेस रेट को स्टैंडर्ड मानते हैं। इसी आधार पर लोन पर ब्याज तय किए जाते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved