• img-fluid

    19 प्रमुख चौराहों पर निगम लगाएगा वायु प्रदूषण मापी यंत्र

  • December 18, 2021

    इंदौर। स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) 2022 में चूंकि वायु प्रदूषण (Air Pollution) को घटाने का भी टास्क निगम (Corporation) को मिला है, जिसके चलते निगम (Corporation) 19 प्रमुख चौराहों पर वायु प्रदूषण मापी यंत्र (Pollution Meter) यानी सेंसर (Sensor) लगाएगा। आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल (Commissioner Mrs. Pratibha Pal) ने अधिकारियों की कल बैठक भी ली, जिसमें झोनवार सिटी प्रोफाइल पर विस्तृत चर्चा की गई और सर्वेक्षण की जो नई गाइडलाइन (Guideline) केन्द्र से मिली उसके मुताबिक 31 दिसम्बर तक कार्य पूरे करने के निर्देश भी दिए।


    इन दिनों प्रशासन और निगम वायु प्रदूषण सुधारने के तमाम उपायों को आजमाने में जुटे हैं। कोयले (Coal) का इस्तेमाल रेस्टोरेंट (Restaurant) से लेकर उद्योगों में समाप्त करवाकर गैस चलित उपकरण लगवाए जा रहे हैं। वहीं अब निगम (Corporation) ने 19 प्रमुख चौराहों पर वायु प्रदूषण की जांच करने के लिए एयर पॉल्यूशन सेंसर (Air Pollution Sensor) लगाएगा। यातायात विभाग से भी इस संबंध में मदद ली जाएगी। निगम के मुताबिक विजय नगर चौराहा, एलआईजी, गीता भवन, पलासिया, व्हाइट चर्च, जो कि अब टंट्या मामा चौराहा हो गया है, के अलावा इन्द्रप्रस्थ चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा, रीगल, मरीमाता, लेन्टर्न, टॉवर चौराहा, फूटी कोठी, नवलखा, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला चौराहों पर ये वायु प्रदूषण मापी यंत्र लगेंगे। इससे निगम को रियल टाइम एयर पॉल्यूशन (Real Time Air Pollution) की जानकारी तो मिलेगी, जिससे मॉनिटरिंग (Monitoring) में भी आसानी होगी। अभी कुछ चौराहों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Pollution Control Board) ने भी इस तरह के सेंसर बोर्ड लगा भी रखे हैं।

    Share:

    सीसीटीवी कैमरे लगवाकर नागरिक जिम्मेदारी निभाएं- पुलिस कमिश्नर

    Sat Dec 18 , 2021
    उद्योग जगत में कोरोना के 2 साल बाद फिर रौनक लौटी सांसद से गैस पर से वेट टेक्स हटाने को कहा उद्योग संचालको ने इंदौर। उद्योग , व्यवसाय औऱ नागरिकों (Industry, business and citizens) की सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नरी सिस्टम (Police Commissionerate System)  में कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी। मगर इस मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved