• img-fluid

    सूर्य के सबसे करीब जाने पर भी क्‍यों नहीं जला NASA का अंतरिक्षयान, जानें खासियत

    December 18, 2021

    नई दिल्ली। अमेरिकी अं‍तरिक्ष एजेंसी NASA के एक अंतरिक्ष यान (Spacecraft ) ने पहली बार सूर्य (sun) की Magnetic Field को छू लिया है, जिसका तापमान 10 लाख से 20 लाख डिग्री Celcius तक होता है. वैसे तो पृथ्वी से सूर्य (Sun) की दूरी लगभग 14 करोड़ 32 लाख किलोमीटर है। अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने इस सोलर मिशन (Solar Mission) को वर्ष 2018 में लॉन्च किया था, जिसका मकसद है सूर्य के स्वभाव को समझना. अब तक कोई भी अंतरिक्ष यान, सूर्य के कोरोना, जिसे Magnetic Field भी कहते हैं, उसे छू नहीं पाया था. असल में सूर्य की सतह से लाखों किलोमीटर दूर तक आग की लपटें उठती हैं. ये लपटें सूर्य की गुरुत्वाकर्षण शक्ति की वजह से जितने क्षेत्र तक सीमित रहती हैं. उस क्षेत्र को कोरोना या सूर्य की Magnetic Field भी कहते हैं. यहां तापमान 10 से 20 लाख सेल्सियस डिग्री तक हो सकता है.



    ये पहली बार हुआ है, जब कोई अंतरिक्ष यान (Spacecraft ) इस कोरोना को छूने में सफल रहा हो. अब ये मिशन वर्ष 2025 तक ऐसे ही जारी रहेगा और इस दौरान ये अंतरिक्ष यान सूर्य के इर्द-गिर्द कुल 24 कक्षाओं से गुजरेगा. इस मिशन से पृथ्वी पर वैज्ञानिकों को पहली बार Solar Winds के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी.
    हालांकि बहुत से लोगों में ये भी सवाल होगा कि ये अंतरिक्ष यान सूर्य के इतना करीब जाकर भी जला क्यों नहीं? असल में इस अंतरिक्ष यान पर Carbon Particles से बनी एक थर्मल शील्ड लगी है, जो इस यान को जलने से बचाती है. इसके अलावा इसके अन्दर एक कूलिंग सिस्टम है, जो इसे लगातार ठंडा रखता है. पृथ्वी से सूर्य की दूरी भले लगभग 14 करोड़ 32 लाख किलोमीटर है. लेकिन अगर करोड़ों भारतीयों के मन से सूर्य की दूरी को देखें तो सूर्य हमें अपने काफी करीब नजर आता है.

    Share:

    प्रियंका गांधी ने रेप वाले बयान पर अपने विधायक को फटकारा, बोलीं- ये अक्षम्य है

    Sat Dec 18 , 2021
    नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष (Former Speaker of Karnataka Legislative Assembly) और कांग्रेस विधायक (Congress MLA) केआर रमेश कुमार (KR Ramesh Kumar) के महिलाओं को लेकर दिए बयान की आलोचना की। प्रियंका ने कहा, ये समझ से बाहर है कि कोई ऐसे शब्द […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved