नई दिल्ली। भारतीय रेलवे(Indian Railways) ने लंबी दूरी की मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों (long distance mail or express trains) में स्लीपर क्लास में छह बर्थ (कोच) का आरक्षण (Reservation of six berths (coaches) in sleeper class) और गरीब रथ/राजधानी/दुरंतो/पूरी तरह से वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनों की 3 एसी श्रेणी में महिला यात्रियों के लिए आरक्षण(Reservation for women passengers in 3 AC class of air-conditioned express trains) कोटा निर्धारित किया है।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने शुक्रवार को कहा कि लंबी दूरी की ट्रेनों में महिला यात्रियों की आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने विशेष बर्थ (special berth) निर्धारित करने सहित कई सुविधाएं शुरू की हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved