नई दिल्ली। काफी समय से कंट्रोवर्सी में छाए ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के मनी लॉन्ड्रिंग केस (money laundering case) में नया खुलासा हुआ है. अभी तक सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के केस में ईडी (ED) की रडार में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस(Bollywood actress Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही(Nora Fatehi) थीं. पर अब सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) संग कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज के नामों का भी खुलासा हुआ है.
ईडी की पूछताछ में सुकेश ने श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के साथ अपने कनेक्शन होने की बात कबूली है. सुकेश ने ईडी को बताया कि वे श्रद्धा कपूर को साल 2015 से जानते हैं. उन्होंने एनसीबी के केस में श्रद्धा कपूर की मदद भी की थी. मालूम हो, श्रद्धा कपूर सुशांत सिंह राजपूत के ड्रग्स केस में फंसी थीं. एनसीबी ने इस सिलसिले में श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए भी बुलाया था.
पूछताछ में जब ईडी ने शिल्पा शेट्टी से उनके एसोसिएशन के बारे में पूछा तो जवाब में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा- शिल्पा मेरी दोस्त है. मैंने शिल्पा को राज कुंद्रा की जेल से रिहाई की शर्त को लेकर संपर्क किया था. सुकेश के इस खुलासे के बाद श्रद्धा कपूर, हरमन बावेजा, शिल्पा शेट्टी ईडी की रडार में- आ गए हैं.
चीफ मिनिस्टर्स संग भी है कनेक्शन
अपने बयान में सुकेश ने ये दावा किया था कि उन्होंने असेंबली इलेक्शन जीतने पर दो चीफ मिनिस्टर्स को भी कॉन्ग्रेचुलेट किया था और उनसे बात की थी. मगर ताजा सोर्सेज की मानें तो सुकेश के ये सारे दावे झूठे हैं और इसमें जरा भी सच्चाई नहीं है.
जैकलीन-नोरा पर सुकेश की वजह से आया संकट
सुकेश केस को लेकर जैकलीन और नोरा पहले से विवादों में हैं. नोरा और जैकलीन पर आरोप हैं कि उन्होंने सुकेश से महंगे तोहफे लिए. जैकलीन के साथ तो सुकेश की पर्सनल तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दोनों के एक दूसरे को डेट करने की खबरें हैं. सुकेश की तरफ से जैकलीन संग अफेयर होने का खुलासा किया गया है. जबकि जैकलीन ने इसे गलत करार दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved