img-fluid

‘सपा, बसपा का सूपड़ा होगा साफ, कांग्रेस का नहीं खुलेगा खाता’ – गृह मंत्री अमित शाह

December 17, 2021


लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि सपा-बसपा का सूपड़ा साफ करेंगे (SP, BSP will be clean), कांग्रेस का अकाउंट न खुले (Congress will not open its account) ऐसा काम करना है। मोदी जी और योगी जी का संदेश लेकर फिर से 300 पार (300 cross again) का नारा देकर, विजय गाथा लिखनी है।


गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ दौरे के अपने पहले कार्यक्रम में निषाद पार्टी की ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली को संबोधित किया। कहा कि भाजपा व निषाद पार्टी का गठबंधन 2022 के चुनाव में 300 पार करेगा। उन्होंने निषाद समाज से अपील की कि वह गली गली जाकर मोदी का संदेश पहुंचाएं। उन्होंने पिछड़ों के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को गिनाया। शाह ने कहा कि पिछले चुनाव में भी भाजपा व निषाद पार्टी का गठबंधन था। ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी। इस बार फिर सरकार बनानी है।
उन्होंने कहा कि सपा, बसपा ने यूपी में सालों तक शासन किया लेकिन कभी किसी गरीब के घर गैस नहीं पहुंची, शौचालय नहीं बना। शाह ने कहा कि जिस प्रदेश में माफियाओं और गुंडों का राज होता है, उस प्रदेश में गरीबों का विकास नहीं हो सकता, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री योगी जी ने प्रदेश से माफिया और गुंडों को हटाने का काम किया।

कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर सिर्फ मोदी जी ही आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा यूपी में फिर से सरकार बनाने जा रही है और निषाद समुदाय के बाकी एजेंडे को पूरा करेगी। अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर निर्माण में बाधा डाली गई। अब जहां राम का जन्म हुआ था, वहां भव्य और विशाल मंदिर का निर्माण हो रहा है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा गरीबों और पिछड़ों की सरकार है। आज यूपी में माफियाओं की खैर नहीं है। यूपी में गुंडा राज खत्म किया। विपक्ष समाज को बांटने का काम कर रही है।
गृहमंत्री ने कहा कि एक ओर अयोध्या में प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने जा रहा है, दूसरी तरफ बनारस में काशी विश्वनाथ धाम बन रहा है जो काशी धाम को उसका अस्तित्व वापस दिला रहा है। गृहमंत्री ने कहा कि सपा-बसपा कहते हैं कि वो पिछड़ों के लिए काम करते हैं, कांग्रेस का समर्थन करते रहे, लेकिन पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम नहीं किया।

प्रदेश में जो भी सरकारें रही हैं सपा या बसपा, उन्होंने सिर्फ अपने काम किए। कभी निषाद समाज का काम नहीं किया, गरीबों का कोई काम नहीं किया। कहा कि 2014 में मोदी जी की सरकार ने पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने का काम किया है। अमित शाह ने इस बार भी 300 पार का नारा दिया। इसके साथ ही 2019 की जीत में निषाद समुदाय बड़े योगदान को बताया।
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर हमला करते हुए पहले माफियाओं को संरक्षण मिलता था। अब हमारी सरकार बुलडोजर चलती है, उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है। अयोध्या में आज राम मंदिर भव्य निर्माण हो रहा है। निषाद समाज ने हमेशा श्रीराम को याद किया।

Share:

भाजपा के नेताओं पर होगी FIR दर्ज, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली HC को दिया 3 माह का वक्त

Fri Dec 17 , 2021
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली उच्च न्यायालय (Supreme Court Delhi High Court) को 2020 के दिल्ली (Delhi) दंगों को भड़काने वाले कथित घृणास्पद भाषणों और टिप्पणियों को लेकर भाजपा (B J P)  के चार नेताओं (leaders)  के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर फैसला करने के लिए तीन महीने का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved