नई दिल्ली। वैसे तो टेक बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद है, लेकिन उनमें से कुछ ही रग्ड डिवाइस होने का दावा करते हैं। अब, HiSense ने अपना D50 5G रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें एक थर्मल कैमरा है, जिसका उपयोग वे लोग कर सकते हैं जो कानून इंफोर्समेंट जैसी एक्सट्रीम कंडीशन में काम करते हैं। D50 5G रग्ड स्मार्टफोन IP69 डस्ट और वाटरप्रूफ क्षमताओं के साथ-साथ शॉक प्रतिरोध प्रदान करने वाले 6-साइडिड आर्मर प्रोटेक्शन के साथ हाई लेवल की कठोरता और ड्यूरेबिलिटी स्टैंडर्ड का दावा करता है। आइए जानते हैं HiSense D50 5G की कीमत और फीचर्स…
HiSense D50 5G Price
चीनी बाजार में इसके 6GB+128GB मॉडल के लिए HiSense D50 5G रग्ड स्मार्टफोन की कीमत 3,980 युआन (47,047 रुपये) है।
HiSense D50 5G स्मार्टफोन फीचर्स
फोन 263 ग्राम के कुल वजन के साथ आता है और इसका आकार 173.8mm×81mm×12.4mm है। इसमें 2340 x 1080 रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का डिस्प्ले और डिस्प्ले के बीच में वाटरड्रॉप कैमरा डिजाइन है। हुड के तहत 2.0GHz ऑक्टा-कोर UNISOC T7510 प्रोसेसर है जिसमें तीन रैम वेरिएंट – 4GB, 6GB और 8GB – हैं और यह 64GB, 128GB या 256GB स्टोरेज के साथ आएगा।
HiSense D50 5G कैमरा
HiSense D50 में चार रियर कैमरे हैं – एक 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP इंफ्रारेड कैमरा जो यूजर्स को थर्मल इमेजिंग क्षमता प्रदान करता है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, फोन बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 9 चलाता है।
HiSense D50 5G बैटरी
फोन के पिछले हिस्से पर भी फिंगरप्रिंट स्कैनर है। HiSense डिवाइस को दो बैटरी कॉन्फ़िगरेशन, 5010mAh और विशाल 6100mAh में पेश करता है। दोनों ही वैरिएंट 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved