नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जल्द ही डिजिटल करंसी लाने का प्लान बना लिया है। दुनिया के बहुत सारे देशों के केंद्रीय बैंक भी डिजिटल करंसी (digital currency) शुरू करने की तैयारी की जा रही है। माना जा रहा है कि RBI डिजिटल करंसी (digital currency) आने के बाद बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरंसी (cryptocurrency) पर लगाम लगायी जाएगी।
बता दें कि इस समय देश में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश को लेकर काफी विवाद चल रहा है। इसी को देखते हूए अब सरकार संसद के मौजूदा सत्र में इसके रेगुलेशन के लिए बिल लाने की तैयारी में है, हालांकि अब भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI जल्द ही अपनी डिजिटल करेंसी को लेकर आने वाला है. इसका नाम CBDC यानी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी होगा। इस करेंसी के आने के बाद क्रिप्टोकरेंसी पर भी काफी लगाम लग सकती है।
सूत्रों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की दो चरणों में CBDC यानी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की योजना है। एक रिपोर्ट के अनुसार CBDC बेस्ट होलसेल अकाउंट के लिए पायलट टेस्टिंग जल्द शुरू हो जाएगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के लॉन्च के लिए खुद को पूरी तरह से तैयार कर रहा है। रिजर्व बैंक इनोवेशन हब बेंगलुरू इस डिजिटल करेंसी पर काम कर रहा है. इसे दो चरणों में लॉन्च किए जाने का प्लान है, हालांकि अभी इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।
दूसरी तरफ जिस दिशा में भारत आगे कदम बढ़ा रहा है, उस दिशा में अमेरिका भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। वैसे तो अमेरिका में क्रिप्टोकरंसी भी वैध है, लेकिन अब वह भी डिजिटल करंसी की ओर बढ़ रहा है।
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय की तरफ से नवंबर के आखिरी हफ्ते में यह बताया गया था कि सरकार सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी या CBDC पर विचार कर रही है। यह किसी क्रिप्टोकरंसी की तरह नहीं होगा, इसकी शक्ल रुपये या पैसे की तरह नहीं होगी, बल्कि यह पूरी तरह से डिजिटल होगा।