• img-fluid

    Virat Kohli को लेकर BCCI प्रेसिडेंट ने साधी चुप्पी, बोले- मेरे पास कहने को….

  • December 17, 2021

    नई दिल्ली। विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रेस कॉन्फ्रेंस में किए गए खुलासों के बाद भारतीय क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है। अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian cricket board-BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने गुरुवार को विराट कोहली पर सवालों को टाल दिया। पूर्व एकदिवसीय कप्तान कोहली ने एक दिन पहले मीडिया में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

    गांगुली ने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से कोहली से बात की थी। जब वह टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान अपना पद छोड़ने का फैसला कर रहे थे। गांगुली के मुताबिक उन्होंने कोहली से कप्तानी जारी रखने का आग्रह किया, लेकिन इस स्टार क्रिकेटर ने कप्तानी जारी रखने से इनकार कर दिया।


    हालांकि विराट कोहली कोहली ने बुधवार को जोर देकर कहा था कि उनके और बोर्ड के किसी भी अधिकारी के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई। इसके चलते अब भारतीय क्रिकेट में कोहराम और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। यह गांगुली के कुछ दिन पहले दिए गए बयान के बिल्कुल विपरीत था, जिन्होंने कहा था कि कोहली को आग्रह किया गया था कि वह पद नहीं छोड़ें।

    कोहली ने कहा, ‘जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ी तो मैंने पहले बीसीसीआई से संपर्क किया और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया और उनके (पदाधिकारियों) सामने अपना नजरिया रखा.’ भारतीय कप्तान ने गांगुली के कुछ दिन पहले के बयान से बिलकुल विपरीत जानकारी देते हुए कहा, ‘मैंने कारण बताए कि आखिर क्यों मैं टी20 कप्तानी छोड़ना चाहता हूं और मेरे नजरिए को अच्छी तरह समझा गया। कुछ गलत नहीं था, कोई हिचक नहीं थी और एक बार भी नहीं कहा गया कि आपको टी20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए।’

    ….गांगुली ने नहीं दिया जवाब
    गांगुली से जब कोहली की टिप्पणियों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने पत्रकारों की ओर से बार-बार प्रश्न दोहराने के बावजूद विवाद पर बोलने से इनकार कर दिया। भारत के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। हम इससे निपटेंगे, इसे बीसीसीआई पर छोड़ दें.’ इस तरह की चर्चा थी कि बीसीसीआई ने कोहली की विस्फोटक प्रेस क्रॉन्फ्रेंस के बाद चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को मीडिया को संबोधित करने को कहा गया था, लेकिन बोर्ड ने अंतत: कोई बयानबाजी नहीं की। बुधवार को कोहली के बयान से प्रशासकों के साथ उनका तनाव उभरकर सामने आया था।

    असमंजस में है बीसीसीआई
    कोहली ने गांगुली के बयान के संदर्भ में कहा था, ‘जो फैसला किया गया उसे लेकर जो भी संवाद हुआ, उसके बारे में जो भी कहा गया वह गलत है।’ एक रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी कोहली के दावों से सहमत नहीं हैं और इसके लिए एकजुट होकर रणनीतियां बना रहे हैं। सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई निश्चित रूप से नाराज है, लेकिन बोर्ड बहुत असमंजस की स्थिति में है।

    एक तरफ, अगर वे खुलकर सामने आते हैं और कहते हैं कि कोहली के दावे सही नहीं हैं, तो यह प्रशंसकों और खेल के अन्य हितधारकों के लिए कप्तान के बारे में एक खराब तस्वीर पेश करता है। वहीं, अगर वे चुप रहे तो ऐसा लगेगा कि बोर्ड ने कप्तान के साथ अच्छा नहीं किया है।

    इन सब विवादों के बीच विराट कोहली की अगुवाई में टेस्ट टीम गुरुवार मुंबई से चार्टर्ड विमान से साउथ अफ्रीका दौरे पर पहुंच गई है। कोहली 26 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम का नेतृत्व करेंगे। रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते लाल गेंद की सीरीज से बाहर हो गए हैं। अगर रोहित 19 जनवरी से पहले फिट हो जाते हैं तो एकदिवसीय टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे।

    Share:

    'रेप का आनंद लो', कांग्रेस नेता ने विधानसभा में दिया विवादित बयान

    Fri Dec 17 , 2021
    बेंगलुरू। कर्नाटक कांग्रेस (karnataka congress) के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार (senior leader Ramesh Kumar) एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Legislative Assembly) में रेप पर भद्दी टिप्पणी की है। विधानसभा में अध्यक्ष को संबोधित करते हुए रमेश कुमार ने कहा कि अगर रेप को रोकना नामुमकिन हो, तो लेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved