हैदराबाद। हैदराबाद (Hyderabad) में एक बड़े अस्पताल ने गुरुवार को एक मरीज की किडनी (patient’s kidney) से 156 स्टोन (156 stone) निकालकर रिकॉर्ड बना दिया। खास बात ये है कि ये स्टोन 50 साल की महिला की किडनी से कीहोल (through the keyhole) के जरिए निकाले गए। डॉक्टरों का दावा है कि देश में पहली बार एक मरीज की किडनी से एकबार में इतने स्टोन निकाले गए।
हैदराबाद के प्रीति यूरोलॉजी एंड किडनी हॉस्पिटल (Preeti Urology And Kidney Hospital) का दावा है कि उन्होंने हुबली की रहने वाली महिला की किडनी से ये स्टोन किसी बड़ी सर्जरी के बजाय लैप्रोस्कोपी और एंडोस्कोपी का इस्तेमाल कर निकाले हैं. मरीज बसवराज एक स्कूल टीचर हैं। वे हुबली की रहने वाली हैं. उन्हें अचानक दर्द हुआ। इसके बाद उन्होंने जब जांच कराई तो उन्हें पता चला कि उनकी किडनी में पथरी है।
दरअसल, स्टोन किडनी में था। ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि यह मुश्किल काम था। डॉक्टरों ने बताया कि मरीज को ये स्टोन पिछले 2 साल में हुए। इतना ही नहीं मरीज को इससे पहले अभी तक कोई दिक्कत भी नहीं हुई। हालांकि, अचानक से उसे दर्द होने लगा। इसके बाद उसे जांच करानी पड़ी. जांच रिपोर्ट में इतने स्टोन देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए।
डॉक्टरों ने सर्जरी के बजाय लैप्रोस्कोपी और एंडोस्कोपी करने का फैसला किया. इस प्रोसेस में 3 घंटे का समय लगा। डॉक्टर ने बताया कि पेट में कट लगाने की बजाय साधारण कीहोल किया गया। इसके जरिए ही सारे स्टोन बाहर निकाले गए। मरीज अब स्वस्थ है और पहले की तरह काम भी करने लगी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved