img-fluid

उर्वशी रौतेला ने पहली डायमंड जड़ी ये ड्रेस, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

December 17, 2021

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Bollywood actress Urvashi Rautela) इजराइल में मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में जज (Judge at Miss Universe 2021 in Israel) थीं, और वह भारत(India) को गौरव दिलाने वाले पलों की गवाह बनीं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और भारत को मिस यूनिवर्स (Miss Universe ) प्रतियोगिता जीतते देखने के बाद अब उर्वशी रौतेला(Urvashi Rauleta) देश वापस आ गई हैं. उन्होंने वापस आते समय जो ड्रेस पहनी थी उस पर लोगों की निगाह टिक गई है. आपको बता दें कि उनकी ये खूबसूरत ड्रेस काफी महंगी है.
हमेशा की तरह खूबसूरत उर्वशी रौतेला (Urvashi Rauleta) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पोशिओ एन्ड स्कारलेट द्वारा 5 लाख रुपये की बेबी पिंक ड्रेस (baby pink dress) पहने देखा गया, जिसमें डायमंड जड़ी हुई कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और मिनीस्कर्ट (Diamond Studded Cold Shoulder Crop Top & Miniskirt) के साथ बेबी पिंक हाई स्टिलेटोस पहने देखी गयीं. दरअसल, एक्ट्रेस इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को डायमंड इयररिंग्स और ब्रेसलेट से एक्सेसराइज किया. देखिए ये VIDEO…


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि उर्वशी काफी प्यारी नजर आ रही हैं. उनके इंतजार में खड़े लोगों ने फूल माला के साथ उनका स्वागत किया. माला पहनते हुए उर्वशी के चेहरे की मुस्कान देखने लायक है. यहां फैंस भी कमेंट बॉक्स में उर्वशी के लुक की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि लोग मिस यूनिवर्स के ताज को लेकर उर्वशी रौतेला को लकी चार्म मान रहे हैं. इस मौके पर सबसे कम उम्र की मिस यूनिवर्स जजों में से एक उर्वशी रौतेला भी खुश हैं क्योंकि भारत ने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का ताज हासिल किया है. निःसंदेह, यह भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और बहुत से भारतीय खुश हैं.
काम के मोर्चे पर, उर्वशी रौतेला एक बड़े बजट की साई-फाई तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करने वाली हैं. जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा वह एक द्विभाषी थ्रिलर में दिखाई देने वाली हैं जिसका नाम ‘ब्लैक रोज’ है. इसके साथ ही उर्वशी रौतेला ने हाल ही में ‘थिरुतु पायल 2’ के हिंदी रीमेक के की घोषणा की. वह रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में अभिनय कर रही हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है.

Share:

खरमास : सूर्य चले गुरु के घर, इन राशियों पर एक महीने तक बरसाएंगे कृपा

Fri Dec 17 , 2021
नई दिल्ली। मार्ग शीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी 16 दिसम्बर 2021 दिन गुरुवार को दिन में 2:27 बजे, ग्रहों में राजा की पदवी प्राप्त सूर्य देव (Sun god) का गोचरीय संचरण मूल नक्षत्र एवं धनु राशि (Nakshatra and Sagittarius) में प्रारम्भ हो गए हैं। इसी के साथ खरमास (Kharmas) भी आरम्भ हो गया। विवाह आदि के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved