img-fluid

आज का राशिफल : मेष, वृष, सिंह कन्या वालों को सबसे अधिक नुकसान, काली वस्तु का करें दान

December 17, 2021

नई दिल्‍ली। ग्रहों की स्थिति-राहु और चंद्रमा ग्रहण योग बनाकर वृषभ राशि (Taurus) में चल रहे हैं। वृश्चिक राशि (Scorpio) में केतु (Ketu) और मंगल(Mars) बैठे हैं। सूर्य और बुध धनु राशि(sagittarius) में हैं। शनि और शुक्र मकर राशि (Capricorn) में हैं और गुरु कुंभ राशि (Aquarius) में गोचर में चल रहे हैं।



राशिफल

मेष-धनहानि के संकेत हैं। कुटुम्‍बीजनों को लेकर मन परेशान रहेगा। गंदी भाषा के प्रयोग से बचना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और व्‍यापार भी आपका सही चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करना अच्‍छा रहेगा।

वृषभ-ऊर्जा का स्‍तर थोड़ा ऊपर-नीचे बना रहेगा। नकारात्‍मक और सकारात्‍मक के बीच में फंसे रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति काफी सुधार की तरफ है। व्‍यवसायिक स्थिति भी आपकी सही चल रही है। व्‍यापार, प्रेम, संतान सब सही चल रहा है। ऊर्जा और मानसिक स्थिति को ध्‍यान में रखें। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मिथुन-अज्ञात भय परेशान करेगा। खर्च की अधिकता परेशान करेगी। सिरदर्द, नेत्रपीड़ा हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-आय में आशातीत सफलता मिलेगी। मन खराब करने वाला समाचार मिल सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित हो सकता है। थोड़ा मध्‍यम समय है। बचकर पार करें। काली वस्‍तु का दान करें।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में संघर्ष करना पड़ेगा। पैतृक स्थिति, पैतृक संपत्ति गड़बड़ रहेगी। व्‍यवसाय बहुत अच्‍छा नहीं चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-मान-सम्‍मान पर ठेस पहुंच सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका सही रहेगा। प्रेम में थोड़ा तू-तू, मैं-मैं के साथ आप बढ़ेंगे। मां काली की अराधना करते रहें।

तुला-नकारात्‍मक दिन है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में मन मुटाव का अनुभव करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। काली वस्‍तु का दान करें।

धनु-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। पैर में चोट लग सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य प्रभावित दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। काली वस्‍तु का दान करें।

मकर-संतान पक्ष पर ध्‍यान देने की जरूरत है। मन थोड़ा अवसादि‍त रहेगा। विद्यार्थियों के लिए नकारात्‍मक दिन है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा लेकिन मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं दिख रहा है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यवसाय सही चलता रहेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-घरेलू सुख बाधित रहेगा। गृहकलह के संकेत हैं। आपके सीने में भी विकार हो सकता है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

मीन-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन नाक, कान, गला की परेशानी हो सकती है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है लेकिन कोई गलत रास्‍ता अख्तियार न करें। प्रेम की स्थ‍िति मध्‍यम रहेगी। भगवान शिव की अराधना करते रहें। काली वस्‍तु का दान करें।

Share:

एक लापरवाही के चलते मां ने खो दिया अपना 2 साल का बच्‍चा, जानें पूरा मामला

Fri Dec 17 , 2021
यूके। यूनाइटेड किंगडम के वेल्स (Wales of the United Kingdom) में एक दो साल के बच्चे की केला गले में फंसने से मौत (Child dies due to banana getting stuck in throat) हो गई. डायल जॉन जेम्स ग्रीग(Dial John James Greig) नामक इस बच्चे को उसकी मां ने सोने से पहले दूध की बोतल (milk […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved