• img-fluid

    अपडेट… मप्रः बोरवेल के गड्ढे में गिरी बच्ची को सकुशल निकाला, 10 घंटे चला रेस्क्यू

  • December 17, 2021

    छतरपुर। छतरपुर जिले (Chhatarpur district) के नौगांव थाना (Naugaon police station) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दौनी में गुरुवार को दोपहर में खेत में एक बोरवेल के खुले गड्ढे (bore well open pits) में गिरी डेढ़ साल की बच्ची को कड़ी मेहनत के बाद सकुशल बचा लिया गया। होमगार्ड, एसडीईआरएफ, सेना के जवानों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब 10 घंटे राहत एवं बचाव अभियान चलाकर बच्ची को बोरवेल के गड्ढे से निकालने में सफलता प्राप्त की। कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक पूरे समय मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने आपरेशन सफल होने पर रेस्क्यू दल का आभार व्यक्त किया।

    जानकारी के मुताबिक, ग्राम दौनी निवासी राजेंद्र कुशवाह की डेढ़ वर्षीय बेटी दिव्यांशी कुशवाह गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे खेत में खेलते समय बोरवेल के 80 फीट गहरे खुले गड्ढे में गिर गई और करीब 15 फीट नीचे जाकर फंस गई। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घटना की जानकारी लगी। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने बच्ची को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। राहत एवं बचाव कार्य करीब 10 घंटे चला और रात 12:47 बजे बच्ची को सकुशल निकालने में सफलता हासिल की। राहत एवं बचाव कार्य में पुलिस, एसडीआईआरफ के साथ ही सेना के जवान बिना थके बोरवेल के पास की मिट्‌टी को हटाने में जुटे रहे।


    बच्ची के बोरवेल के गड्ढे में गिरने की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी सचिन शर्मा समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और देर रात तक वहीं डटे रहे। बच्ची को बचाने के लिए बोरवेल के गड्ढे के पास समानान्तर 20 फीट का गड्ढा खोदा गया और इसके बाद करीब छह फीट सुरंग बनाकर बच्ची को बचाया गया। इस काम में एसडीईआरएफ के साथ ही सेना के जवानों की भी मदद ली गई। कलेक्टर ने ग्वालियर से एसडीईआरएफ और सेना की टीम को बुलाया था। बच्ची को सकुशल गड्ढे से निकालने के बाद माता-पिता के साथ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी जांच की गई। चिकित्सकों ने बच्ची को खतरे से बाहर बताया।

    बच्ची को सकुशल बचाने के बाद कलेक्टर संदीप जीआर ने कहा कि 10 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। रात्रि 12:47 बजे बच्ची को बोरवेल से रेस्क्यू टीम के दल द्वारा निकाला गया। बच्ची को हमने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। मौके पर मौजूद एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से बच्ची का चेकअप करवाकर अस्पताल भिजवाया गया है। साथ में उसके माता पिता भी अस्पताल पहुंचे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पूरे समय एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार सुनीता सहानी, एसडीओपी कमल कुमार जैन, नौगांव थाना प्रभारी दीपक यादव समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

    कलेक्टर संदीप जी आर एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने होमगार्ड छतरपुर-ग्वालियर रेस्क्यू टीम एसडीईआरएफ, सेना के जवानों, होम गार्ड्स सेवा टीम, मीडिया प्रतिनिधियों पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारियों एवं इस कार्य मे लगे सभी का आभार व्यक्त किया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    राष्ट्रीय स्वाभिमान का पुनर्जागरण

    Fri Dec 17 , 2021
    – डॉ. दिलीप अग्निहोत्री काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पौराणिक व ऐतिहासिक तथ्यों का उल्लेख किया। काशी की महिमा का प्रतिपादन किया। औरंगजेब और सालार मसूद के माध्यम से भारतीय संस्कृति व आस्था स्थलों पर हमले का प्रसंग उठाया। लेकिन नरेंद्र मोदी ने वर्तमान संदर्भ में इस कड़ी को आगे नहीं बढ़ाया। जब राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved