– उद्योग जगत ने बजट में सुधारों को आगे बढ़ाने के साथ स्थिरता पर दिया जोर
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने अलग-अलग सेक्टर के लोगों से वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट (General budget for the financial year 2022-23) को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। बजट से पहले वित्त मंत्री ने उद्योग मंडलों के साथ गुरुवार को आयोजित बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। उद्योग मंडलों ने इस बैठक में कहा कि सरकारी उपाय निजी निवेश को मजबूती देने में मदद करेंगे।
उद्योग जगत ने वित्त मंत्री से कहा कि आगामी आम बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कर और नीतिगत स्थिरता सुनिश्चित करने के साथ ही सुधारों को जारी रखने पर जोर देना चाहिए। उद्योग मंडल सीआईआई के अध्यक्ष टीवी नरेंद्रन ने कहा कि पूंजीगत व्यय में बढ़ोतरी के जरिए वृद्धि को समर्थन जारी रखना चाहिए। वहीं, एसोचैम ने दूरसंचार, बिजली और खनन जैसे अत्यधिक विनियमित क्षेत्रों के लिए ‘विवाद से विश्वास’ योजना का विस्तार करने का सुझाव दिया।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और भागवत कराड भी इस बैठक में मौजूद थे। इसके अलावा वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे और प्रमुख आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल भी बैठक में उपस्थित रहे। वित्त मंत्री सीतारमण एक फरवरी 2022 को अपना चौथा आम बजट संसद में पेश करेंगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved