• img-fluid

    मप्रः हनुवंतिया में पर्यटक ले सकेंगे हेलीकॉप्टर जॉयराइड का आनंद

  • December 17, 2021

    – पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया हेलीकॉप्टर जॉयराइड का शुभारंभ

    भोपाल। प्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने गुरुवार को जल-महोत्सव हनुवंतिया में हेलीकॉप्टर जॉयराइड का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जल-महोत्सव में हेलीकॉप्टर जॉयराइड के माध्यम से पर्यटक इस नवाचार का लुत्फ उठाएंगे और हनुवंतिया का मनोरम दृश्य देखेंगे।

    पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि पर्यटन बोर्ड बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और आनंदमय जॉयराइड का पर्यटक आनंद ले सकें, इसके लिये हनुवंतिया में इसकी शुरुआत की गई है। यह जॉयराइड अभी 15 जनवरी तक पूरे एक माह रहेगी। जल-महोत्सव में पर्यटक हेलीकॉप्टर जॉयराइड के माध्यम से हनुवंतिया टापू और आसपास के दर्शनीय स्थलों के एरियल व्यू का लुत्फ उठा सकेंगे। पर्यटक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राइड बुक कर जॉयराइड का अनुभव ले सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    किसान आंदोलन तो स्थगित हो गया, एमएसपी गारंटी कानून बनना मुश्किल

    Fri Dec 17 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक भाजपा को चुनावों का भय स्वाभाविक था लेकिन हम यह भी न भूलें कि इस किसान आंदोलन को आम जनता का समर्थन नहीं के बराबर था। वास्तव में यह आंदोलन उक्त तीन-चार प्रदेशों के मालदार किसानों का था, जो गेहूं और चावल की सरकारी खरीद पर मालदार बने बैठे हैं। लगभग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved