img-fluid

डेल्टा वेरिएंट की तुलना में 70 गुना तेजी से फैलता है ओमिक्रॉन का संक्रमण, रिसर्च में खुलासा

December 16, 2021

नई दिल्ली. शोधकर्ता कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बारे में दिन-रात एक कर ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. स्टडी के जरिए इस वैरिएंट के बारे में नई-नई बातें निकल कर सामने आ रही हैं. अब इस वैरिएंट पर हांगकांग यूनिवर्सिटी(Hong Kong University) की एक नई स्टडी आई है. इस स्टडी के निष्कर्ष ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बढ़ाने वाले हैं. हालांकि, एक राहत की बात ये है कि इस नए वैरिएंट से लोग बहुत गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के डॉक्टर्स से मिले डेटा पर की गई इस स्टडी के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट डेल्टा और मूल Covid-19 स्ट्रेन की तुलना में लगभग 70 गुना तेजी से संक्रमित करता है, हालांकि, बीमारी की गंभीरता बहुत कम होने की संभावना है.


क्या कहती है स्टडी-
स्टडी में पाया गया कि संक्रमण (Infection) के 24 घंटे बाद ओमिक्रॉन श्वसन तंत्र में बहुत तेज गति से फैलता है. शोधकर्ताओं की टीम का कहना है कि अपने मूल रूप की तुलना में कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन फेफड़ों के ऊतकों में 10 गुना कम प्रतिकृति बनाता है, जो संकेत देता है कि ये ‘कम गंभीर’ है. स्टडी के अनुसार, ओमिक्रॉन एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है लेकिन फेफड़ों के ऊतकों को उतना नुकसान नहीं पहुंचाता है जितना कि इसके पहले के वैरिएंट्स ने किया था. स्टडी के प्रमुख लेखक चान ने कहा, ‘हालांकि कई लोगों को संक्रमित करके, एक बहुत ही संक्रामक वायरस अधिक गंभीर बीमारी और मौत का कारण बन सकता है, भले ही वायरस खुद में कम रोगजनक हो.’ ओमिक्रॉन वैक्सीन और पिछले इंफेक्शन से मिली इम्यूनिटी (immunity) से भी बच सकता है. इसलिए इसके खतरनाक होने की भी संभावना हो सकती है.’

वैज्ञानिक अभी भी इसकी संक्रामकता की दर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. दक्षिणी अफ्रीका में पहली बार पाए जाने के तीन सप्ताह के भीतर ही ये वैरिएंट कम से कम 77 देशों में फैल चुका है. ओमिक्रॉन के मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स का भी कहना है कि अब तक के अधिकांश संक्रमण हल्के हैं और मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. कई शोधकर्ता इस बात की भी संभावना जता रहे हैं कि ज्यादा म्यूटेट होने वाले वैरिएंट्स अन्य स्ट्रेन को भी जन्म दे सकते हैं. इसकी वजह से महामारी धीरे-धीरे कमजोर होकर सीमित रह जाएगी और दुनिया इसके साथ रहना सीख जाएगी.

सावधानी है जरूरी-
ओमिक्रॉन(omicron) के शुरुआती डेटा से पता चलता है कि ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन या ICU में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. कुछ लोगों में री-इंफेक्शन के मामले भी पाए जा रहे हैं जो कि ज्यादा गंभीर नहीं हैं. हालांकि कई हेल्थ एक्सपर्ट्स और WHO ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं और भीड़ वाली जगहों से दूर रहने, सही तरीके से मास्क लगाने और सफाई का पूरा ख्याल रखने को कह रह हैं.

Share:

प्रो कबड्डी लीग 2021 : पटना पाइरेट्स की टीम भिड़ंत के लिए तैयार, कैप्टन ने खिलाड़ि‍यों को लेकर कही यह बड़ी बात

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्‍ली । कोरोना महामारी के कारण दो साल तक स्थगित रहने के बाद प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन (Vivo Pro Kabaddi 2021) की शुरुआत 22 दिसंबर से होने वाली है. जिसके लिए सारी तैयारियों करीब-करीब हो चुकी हैं. टीमें भी भिड़ंत के लिए तैयार हैं. पटना पाइरेट्स कैप्टन प्रशांत कुमार राय (Patna Pirates […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved