जबलपुर। क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना माढेाताल और खमरिया थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर जुआ फड़ों पर छापेमार कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने कार्रवाई में जुआ खेल रहे 11 जुआडिय़ों से 2 लाख 67 हजार 90 रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि क्राईम ब्रांच की टीम केा मुखबिर से सूचना मिली कि संध्या वाटिका बरात घर में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर क्राईम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस ने दबिश देते हुए जुआ खेल रहे जुआरियेां केा घेराबंदी कर पकड़ लिया। नाम पूछने पर सभी ने अपने नाम नवीन कनोजिया निवासी एपीआर कालोनी बिलहरी, सुशील सिंह निवासी पटैल मोहल्ला रामपुर गोरखपुर, बिजेन्द्र मलिक निवासी मनीराम का बगीचा गोराबजार, कुलदीप महादेव निवासी अनुराधा कालोनी गोराबजार, अभिषेक अहिरवार निवासी लठ्ठा पाण्डे का बगीचा के रहने वाले बताये। पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल, नगदी 2 लाख 27 हजार 390 रूपये जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
खमरिया में भी पड़ा छापा
इसी प्रकार थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि खमरिया बजार के जंगल में कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआ खेल रहे जुआड़ी भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मौके से 39 हजार 700 रूपये जप्त करतेे हुये जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved