इंदौर। जिन भू-माफियाओं ने कई लोगों को ठगा उनके बेटे महज एक लाख के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे है। कल फ्लैट के एक लाख के विवाद में दोनों आमने सामने हो गए। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हुआ। बताया जा रहा है कि विवाद (Conflict) के दौरान गोली भी चली।
एमआईजी टीआई अजय वर्मा (MIG TI Ajay Verma) ने बताया कि बेकरी गली परदेशीपुरा (Pardeshipura) में विवाद हुआ। विवाद में फरदीन खान (Fardeen khan) पिता मोहम्मद साबिर खान उर्फ छब्बू निवासी शालीमार टाउनशीप (Shalimar Township) घायल हुआ है। उसकी रिपोर्ट पर अमजद, फरहान, राजा, आजम (Amjad, Farhan, Raja, Azam) और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी फरहान बब्बू का बेटा (accused Son of Farhan Babbu) है।
टीआई वर्मा (TI Verma) के अनुसार फरदीन को आरोपियों से एक फ्लैट के करीब एक लाख रुपए लेना था। कल दोबारा इनका विवाद हुआ और फरदीन (fardeen) को गंभीर चोटे आई, वह बांबे अस्पताल (Bombay Hospital) में इलाजरत है। एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) करने की पुलिस बात कर रही है। पहले बब्बू छब्बू (babbu chubbu) एक दूसरे के पार्टनर थे। दोनों के नाम उस समय सुर्खियों में आए जब एक हत्याकांड हुआ और दोनों को आरोपी बनाया गया। इसके बाद दोनों के बीच दूरिया बढ़ती गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved