img-fluid

विधानसभा सत्र से पहले… जिलों में घूमकर आएंगे मंत्री

December 16, 2021

  • मुख्यमंत्री की नसीहत की बाद से प्रभार वाले जिलों के दौरें पर निकलेंगे

भोपाल। प्रमुख तीर्थ स्थल काशी एवं अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बैठकों में शामिल होकर राजधानी लौटे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को जिलों के दौरे पर निकलने की नसीहत दे डाली है। इसके बाद सभी मंत्री आज से जिलों के प्रवास पर निकलने की तैयारी में जुट गए हैं। आज दोपहर को कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद ज्यादातर मंत्री प्रवास पर निकलेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी मंत्री विधानसभा सत्र से पहले जिलों का प्रवास करेंगे और जमीनी रिपोर्ट लेकर लौटेंगे। यह पहली बार नहीं है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को जिलों का प्रवास करने की नसीहत दी है। मुख्यमंत्री मंत्रियों के साथ होने वाली हर बैठक (कैबिनेट के अलावा)में जनता के बीच जाने की बात कहते हैं। लेकिन मंत्री मुख्यमंत्री की इस नसीहत को गंभीरता से नहीं लेते हैं। यही वजह है कि कुछ मंत्री लगातार जिलों के प्रवास पर रहते हैं, जबकि कुछ मंत्री सिर्फ जिलों में बैठकों की औपचारिकता तक ही सीमित रहते हैं। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि मंत्री आज से ही प्रवास पर निकल जाएं और जनता के बीच जाकर फीडबैक लें। जिसमें जनजाति कल्याण दिवस से आदिवासियों के हितों में शुरू किए गए कार्य, योजनाएं एवं केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं का जमीनी फीडबैक जनता से लेकर आएं।


महानगरों में मास्टर प्लान पर करें बात
मुख्यमंत्री ने एक महीने के भीतर शहरों का मास्टर प्लान लागू करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। ऐसे में मंत्री जिलों के प्रवास के दौरान शहरों के मास्टर प्लान को लेकर अफसरों के साथ बैठक करें। साथ ही मास्टर प्लान को लेकर लोगों से फीडबैक लें, सुझाव लें और उसे प्लान में शामिल करवाएं। महानगरों वालों जिलों के मंत्री मास्टर प्लान को लेकर शहर के लोगों के साथ संवाद करेंगे।

मंत्रियों को देना हो प्लान
मुख्यमंत्री मंत्रियों से अभी तक अलग-अलग बैठकों में अपने-अपने विभाग का अगले कुछ सालों का प्लान तैयार करने के निर्देश दे चुके हैं। यह चौथी बार है कि मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा है कि वे अपने विभाग को समझें और प्लान तैयार करें। लेकिन ज्यादार मंत्री इसमें रुचि नहीं लेते हैं। इसकी वजह यह भी है कि विभाग के अधिकारी मंत्रियों को उतना तवज्जो नहीं देते हैं, जितना वे चाहते हैं। इसको लेकर कुछ मंत्री और अफसरों के बीच चल रहे आपसी मनमुटाव की खबरें भी बाहर आ चुकी हैं।

Share:

पंचायत चुनाव: हाईकोर्ट में 3 जनवरी को होगी सुनवाई

Thu Dec 16 , 2021
आरक्षण से जुड़ी याचिकाओं पर होना है सुनवाई भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है और चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। इस बीच आरक्षण का मामला कोर्ट-कोर्ट घूम रहा है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामला जबलपुर हाईकोर्ट को लौटाने के बाद आज हाईकोर्ट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved