img-fluid

Year Ender: साल जाते-जाते अपने ग्राहकों को झटका दे गई ये टेलीकॉम कंपनियां, जानें कितने बढ़े दाम

December 16, 2021

नई दिल्ली। साल 2021 का आखिरी महीना चल रहा है। 14 दिन बाद नया साल यानी 2022 आ जाएगा। इस साल यानी 2021 में लोगों को कई बदलाव देखने को मिले। इन बदलावों में से कुछ अच्छे थे तो कुछ बुरे भी। इस साल महंगाई अपने चरम पर थी। रोजमर्रा से जुड़ी चीजों की कीमतों ने आम नागरिकों की जेब पर सीधा असर डाला है।

इस साल घरेलू गैस सिलिंडर से लेकर पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी लगातार घटती बढ़ती रहीं। वहीं अब साल जाते-जाते निजी टेलीकॉम कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है। नवंबर 2021 के आखिरी सप्ताह में एयरटेल, वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड प्लान महंगे किए, उसके बाद एक दिसंबर से रिलायंस जियो के भी प्लान महंगे हो गए। इस साल देश में निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्रीपेड प्लान 25 फीसदी तक महंगे हुए हैं।

भारत में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत काफी बढ़ा दिए हैं। ग्राहकों को 20 रुपये से लेकर 501 रुपये तक ज्यादा चुकाना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि कंपनियों ने प्रीपेड प्लान तो महंगे कर दिए लेकिन इसकी वैधता महीने के 30 के बजाय 28 की ही रखी है। ऐसे में साल में 12 महीनों के लिए ग्राहकों को 13 महीने का रिचार्ज करना पड़ता है।


जियो यूजर्स के लिए मोबाइल रिचार्ज महंगा
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के प्रीपेड प्लान 1 दिसंबर से महंगे हुए हैं। कंपनी ने पिछले दिनों कहा था कि उसने अपने प्रीपेड टैरिफ में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। जानिए जियो के प्लान्स कितने महंगे हुए हैं।

रिलायंस जियो के सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो यह 75 रुपये का था, जो अब 91 रुपये का हो गया है। वहीं 28 दिन की ही वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत पहले 199 रुपये थी, अब इसके लिए आपको 239 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 249 रुपये वाले प्लान के लिए अब 299 रुपये खर्च करने होंगे। 84 दिन वाले प्लान की बात करें तो 329 रुपये वाले प्लान के लिए अब आपको 395 रुपये देने होंगे। 555 रुपये वाला प्लान अब 666 रुपये का और 599 रुपये वाला प्लान 719 रुपये का हो गया है।

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान
वोडाफोन आइडिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले प्लान की बात करें तो 249 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये हो गया है। इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल ने भी 249 रुपये प्लान की कीमत 299 रुपये कर दिया है। 84 दिन वाले प्लान की बात करें तो 84 दिनों की वैलिडिटी वाले एयरटेल प्रीपेड प्लान की कीमत अब कम से कम 455 रुपये हो गई है। 598 रुपये के प्रीपेड प्लान की कीमत 719 रुपये होगी और 698 रुपये के प्लान की कीमत 839 रुपये कर दी गई है। वोडाफोन आइडिया ने भी 84 दिनों के 699 रुपये वाले पैक को 839 रुपये कर दिया है।

Share:

निर्भया कांड के बाद सख्त हुआ कानून

Thu Dec 16 , 2021
नई दिल्ली। देश में पहली बार ऐसा दिल दहलाने वाला जघन्य कांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। 16 दिसंबर 2012 की रात कि घटना के बाद एक आंदोलन सड़कों पर आ गया था। निर्भया कांड (Nirbhaya case) से जनता का गुस्सा देखकर सरकार (Government) का ध्यान देश में महिलाओं के साथ होने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved