img-fluid

निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल आज से

December 16, 2021

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारी (public sector bank employees) 16 एवं 17 दिसंबर को हड़ताल (strike) पर रहेंगे। इसके चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (United Forum of Bank Unions) ने बैंकों के निजीकरण (privatization of banks) के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021 के विरोध में इस हड़ताल का आह्वान किया है। बैंक यूनियन की तरफ से बुधवार को यह जानकारी दी गई।


यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने एक बयान में बताया कि इस हड़ताल में सार्वजनिक क्षेत्र के 4 हजार से भी ज्यादा बैंक शाखाओं में कार्यरत 25 हजार अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। यूनियन के संयोजक महेश मिश्र ने कहा कि बैंक कर्मचारी और अधिकारी सरकार की नीतियों के खिलाफ 16 एवं 17 दिसंबर को दो दिन की देशव्यापी हड़ताल करेंगे।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक लेकर आ रही है, जिससे भविष्य में किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को निजी क्षेत्र में देने का रास्ता साफ हो जाएगा। इसको लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिन के हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः मुख्यमंत्री ने अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, सरयू नदी के तट पर की पूजा

Thu Dec 16 , 2021
– भगवान श्रीराम से की देश एवं प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को अयोध्या में श्री रामलला जी के दर्शन किए और सरयू नदी के तट पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान श्रीराम से देश एवं प्रदेशवासियों पर उनकी कृपा की अमृत वर्षा करने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved