नई दिल्ली । आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे (MM Naravane) को भारत का नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनाए जाने की तमाम चर्चाओं के बीच उन्हें चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (COSC) का चेयरमैन बना दिया गया है। इससे पहले यह पद देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत के पास था ।
बतादें कि इस मामले में अभी अधिकारिक पुष्टी होना बाकी है। जनरल नरवणे की इस नियुक्ति पर रक्षा मंत्रालय की तरफ से अभी अधिकारिक बयान आना बाकी है। यहां उक्त जानकारी मीडिया सूत्रों के हवाले से दी जा रही है। वहीं,न्यूज एजेंसी के रक्षा सूत्रों ने इस नए डवलपमेंट की पुष्टि की है।
सूत्रों ने बताया है कि जनरल नरवणे को तीनों सेनाओं के प्रमुखों में सबसे वरिष्ठतम होने के कारण चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी COSC का चेयरमैन बनाया गया है । इसके बाद अब यह भी कहा जा रहा है कि इससे उनका नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बनने का दावा और अधिक मजबूत हो गया है।
गौरतलब है कि चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के तहत तीनों सेनाओं के प्रमुखों की मौजूदगी में तीनों सेनाओं के बीच अभियानों एवं अन्य प्रमुख मुद्दों के बीच सामंजस्य बनाए रखने का काम किया जाता है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved