नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच अगले साल 6 मार्च को ICC वीमंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 का महामुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें 6 मार्च को बे ओवल तौरंगा में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी. हाल ही में हुए पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेला था. यह मैच पाकिस्तान जीता था, जबकि टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया चैम्पियन रही थी.
राउंड रोबिन फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जहां सभी 8 टीमें एक बार एक दूसरे का सामना करेगी. लीग में टॉप 4 पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेलिंगटन में 30 मार्च को खेला जाएगा. हेग्ले ओवल में 31 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा.
8 टीमों के बीच होंगे 31 मैच
महिला वर्ल्ड कप 2022 में कुल 8 टीमें ही शामिल होंगी. सभी के बीच फाइनल समेत कुल 31 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट भी कुल 31 दिन ही चलेगा. सभी मैच 6 ही वेन्यू पर खेले जाएंगे. यह वेन्यू ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, डुनेडिन, हेमिल्टन, तौरंगा और वेलिंग्टन होंगे.
टूर्नामेंट राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक मैच खेलेंगी. टॉप पर रहने वाली 4 टीम सेमीफाइनल में होंगी. फिर फाइनल होगा. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. फाइनल क्राइस्टचर्च में होगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला चार मार्च को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगा.
महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारत का कार्यक्रम
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved