• img-fluid

    हैती में टैंकर ब्लास्ट , 75 लोगों की मौत, तेल भरने पहुंचे लोग जिंदा जले

  • December 15, 2021

    कैप-हैतियन। हैती (Haiti) के दूसरे सबसे बड़े शहर कैप-हैतियन(city cap-haitian) में ईंधन से भरे ट्रक के पलट(fuel tanker overturned) जाने और विस्फोट( explosion) होने से 75 से अधिक लोगों की मौत (more than 75 people died) हो गई है. इस बात की जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. स्थानीय मीडिया के अनुसार, शहर के पूर्वी छोर पर सनमारी के इलाके में लगभग आधी रात को पेट्रोल ले जा रहे ट्रक के पलट जाने के बाद में टैंकर ब्लास्ट (tanker blast) हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या के बढ़ने की आशंका है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना में करीब 20 घर भी जल गए हैं.

    दरअसल, टैंकर के पलटने (tanker blast) के बाद कुछ लोग सड़क पर बिखरे तेल को लेने के लिए दौड़े. इससे पहले कि ये लोग तेल भर पाते, फ्यूल टैंकर में धमाका हुआ और जितनी दूरी में तेल फैला था वहां तेजी से आग फैल गई, जिसके कारण कई लोग जिंदा जल गए. वहीं कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. यही कारण है कि इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफे की आशंका जताई जा रही है.



    ज्यादातर शवों की पहचान मुश्किल
    मेयर यव्रोस ने कहा कि उन्हें मानव संसाधनों की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें भौतिक संसाधनों, सीरम और ऐसा कुछ भी जो गंभीर रूप से जलने के केस में उपयोगी साबित हो सके उसकी जरूरत है. देश के प्रधानमंत्री एरिल हेनरी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा, जल चुके ज्यादातर शवों की पहचान कर पाना फिलहाल मुश्किल है.
    मेयर के मुताबिक एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके बाद आस पास मौजूद लोग छोटे कंटेनर्स लेकर तेल बटोरने के लिए पहुंचे, तभी टैंकर में धमाका हो गया. ऐसे में जो जहां था वहीं आग की चपेट में आ गया. जुलाई में राष्ट्रपति जोवेनेल मोसे की हत्या के बाद से गिरोह और अधिक शक्तिशाली हो गए हैं. इस कैरेबियाई देश को वर्तमान में कई अलग-अलग गिरोह द्वारा फैलाई गई हिंसा का सामना करना पड़ा है.

    फ्यूल माफियाओं का है राज
    दरअसल, हैती बिजली की कमी होने के कारण लोगों को जनरेटर के भरोसे रहना पड़ता है. यहां बिजली कुछ ही घंटे सप्लाई होती है. वहीं, फ्यूल माफिया महीनों से बंदरगाहों पर ट्रकों को लोड होने नहीं दे रहे. ऐसे में कई व्यवसायों को बंद करना पड़ा है. हालांकि, ईंधन वितरण पिछले महीने फिर से शुरू हुआ, लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण तेल लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक विस्फोट से गली में घरों और दुकानों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, मोटरबाइक और कारें जल गईं हैं. सरकार ने मृतकों के लिए तीन दिन के शोक की घोषणा की है. हैती में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि वह राष्ट्रीय अधिकारियों की मदद करने के लिए तैयार है.

    Share:

    फिरोजाबाद से शर्मनाक मामला आया सामने, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 'भाई' ने बहन से रचाई शादी

    Wed Dec 15 , 2021
    फिरोजाबाद । फिरोजाबाद (Firozabad) के टूंडला में एक युवक ने चंद रुपयों के लालच में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बहन (Sister) से शादी (Marriage) कर ली। जांच में जब मामला खुला तो अधिकारी हैरान रह गए। युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। वहीं अन्य मामलों की जांच की जा रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved