नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) एक और शानदार रिकॉर्ड अपने खाते में दर्ज करने के करीब है. पिछले सप्ताह शेयरों (Apple Share) में करीब 11 फीसदी की तेजी आने के बाद एपल का एमकैप (Apple MCap) तीन ट्रिलियन डॉलर के पास पहुंच गया है. अभी कंपनी का एमकैप 2.883 ट्रिलियन है, जो भारत की जीडीपी (India GDP) से भी अधिक है.
विश्व बैंक (World Bank) के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में भारत की जीडीपी (India GDP) का आकार 2.622 ट्रिलियन था. कोरोना (Corona) से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) का आकार 2021 में बढ़कर 2.946 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान जाहिर किया जा रहा था, लेकिन अब कई एजेंसियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर (Growth Rate) के अनुमान को कम किया है. ऐसे में भारतीय जीडीपी के 2.9 ट्रिलियन डॉलर के स्तर से नीचे रह जाने की आशंका मजबूत हुई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved