इस्तांबुल। तुर्की में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई (Record breaking inflation in Turkey) के चलते सस्ती ब्रेड खरीदने के लिए हर जगह लंबी-लंबी कतारें (Long queues everywhere to buy bread) देखी जा रही हैं। तुर्की के राष्ट्रपति रोसेप तैय्यप एर्दोगन (Turkish President Rosep Tayyip Erdogan) की आर्थिक नीतियों के चलते देश में महंगाई काफी बढ़ गई है।
तुर्की की मुद्रा लीरा (turkish currency lira) में भी ऐतिहासिक गिरावट हुई है। सोमवार को भी लीरा ( lira) में डॉलर(Dollar) के मुकाबले सात फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इस समय एक डॉलर की कीमत 14.20 लीरा है। पिछले एक साल में डॉलर के मुकाबले लीरा 48 फीसदी तक गिर चुकी है। इससे देश में मुद्रास्फीति काफी बढ़ गई है। जिससे लोगों को भारी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही एफएटीएफ की निगरानी सूची में होने के चलते तुर्की में विदेशी निवेश भी काफी कम हो गया है। तुर्की की राष्ट्रीय मुद्रा लीरा में डॉलर के मुकाबले आई इस व्यापक गिरावट का एक सबसे प्रमुख कारण तुर्की के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कम ब्याज दर रखने की राष्ट्रपति की अपरंपरागत आर्थिक नीति है।
मुद्रास्फीति की दर 21 फीसदी के पार
तुर्की में वार्षिक मुद्रास्फीति की दर 21 फीसदी को पार कर गई है। इस्तांबुल नगर पालिका के मेयर का पद वर्तमान में विपक्षी रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी के पास है। वहीं इसके मेयर एकरेम इमामोग्लू ने बताया है कि शहर में रहने की लागत में एक वर्ष में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इस्तांबुल सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार, गेहूं की कीमत में 109 प्रतिशत, सूरजमुखी के तेल में 137 प्रतिशत, टॉयलेट पेपर में 90 प्रतिशत, चीनी में 90 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस के 102 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved