• img-fluid

    पोषक तत्‍वों का भंडार है ड्रैगन फ्रूट, सेवन करने से सेहत को मिलेंगें गजब के फायदें

  • December 14, 2021

    नई दिल्‍ली। आमतौर पर लोग ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) को चीन (China) से आया हुआ फ्रूट मानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। वैसे तो ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit) की उत्पत्ति सबसे पहले मैक्सिको में मानी जाती है लेकिन आज यह दुनिया के विभिन्न हिस्सों में उगाया जाता है। ड्रैगन फ्रूट हाइलोसेरस (Hylocereus) नाम के कैक्टस पर उगता है। यह देखने में पिंक बल्ब की तरह होता है। ड्रैगन फ्रूट पोषक तत्वों (nutrients) से भरपूर खाद्य पदार्थ है। इसके सेवन से कई फायदे हैं। यह एनर्जी से भरपूर खाद्य पदार्थ है। एक ड्रैगन फ्रूट में 102 कैलोरी ऊर्जा होती है। यह कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate) का बहुत बड़ा स्रोत है।

    एक ड्रैगन फ्रूट में 22 ग्राम कार्बोहाइड्रैट होता है। इसके अलावा 13 ग्राम शुगर भी होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि ड्रैगन फ्रूट में फैट नहीं होता है। इसलिए हार्ट के मरीजों (heart patients) के लिए ड्रैगन फ्रूट बहुत काम की चीज है। ड्रैगन फ्रूट के बीज भी बहुत गुणकारी है। ड्रैगन फ्रूट डाइजेस्टिव सिस्टम (digestive system) को सबसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाता है। इसके बीज में ओमेगा-3 और ओमेगा-9 फैटी एसिड पाया जाता है जो हार्ट की कोशिकाओं को मजबूत बनता है। आइए जानते हैं ड्रैगन फ्रूट के और कौन-कौन से फायदे हैं।

    ड्रैगन फ्रूट के फायदे (Benefits Of Dragon Fruit)
    एंटी एजिंग फ्रूट
    वेबएमडीकी खबर के मुताबिक ड्रैगन फ्रूट में फ्लेवोनॉएड, फेनोलिक एसिड और बीटासायनिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो एजिंग के प्रभाव को कम करता है। यह फ्री रेडिक्लस से होने वाली कोशिकाओं की क्षति को रोकता है। फ्री रेडिकल्स के कारण प्रिमेच्योर एजिंग और कैंसर तक की बीमारी हो सकती है।

    पेट में हेल्दी बैक्टीरिया को पोषण देता है
    ड्रैगन फ्रूट में प्रीबायोटिक गुण होता है। प्री-बायोटिक का मतलब होता है कि यह आंत में गुड बैक्टीरिया जिसे प्रोबायोटिक भी कहते हैं, को पोषण प्रदान करता है। यानी हेल्दी बैक्टीरिया (healthy bacteria) के लिए ड्रैगन फ्रूट भोजन का काम करता है। अगर आंत में हेल्दी बैक्टीरिया की संख्या बहुत ज्यादा है तो डाइजेस्टिव सिस्टम बहुत बूस्ट रहता है। प्रीबायोटिक के कारण गुड बैक्टीरिया पनपते हैं जबकि बैड बैक्टीरिया का खात्मा होता है। गुड बैक्टीरिया अगर मजबूत हो तो पेट में बीमारी के लिए जिम्मेदार वायरस भी नहीं पनप पाते हैं।


    ब्लड शुगर को लो करने में मददगार
    ड्रैगन फ्रूट ब्लड शुगर को लो करने में मददगार है। शोधकर्ताओं के मुताबिक ड्रैगन फ्रूट में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट पैनक्रियाज में क्षतिग्रस्त हो चुकी कोशिकाओं की मरम्मत करते हैं। पैनक्रियाज अगर सही सलामत हो तो इंसुलिन हार्मोन भई सही से बनता है। इंसुलिन ही खून में शुगर को तोड़कर एनर्जी में परिवर्तित करता है। अगर इंसुलिन कम बने तो शुगर की बीमारी हो जाती है।

    इम्यूनिटी बूस्ट करता है
    ड्रैगन फ्रूट में इम्यून सिस्टम (immune system) को बूस्ट करने का गुण मौजूद है। क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन-सी और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। सर्दी में ड्रैगन फ्रूट का सेवन विशेष लाभ देता है।

    कोलेस्ट्रॉल कम करता है
    ड्रैगन फ्रूट में फैट बिल्कुल भी नहीं होता। इसलिए यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित करता है। वजन कंट्रोल करने में ड्रैगन फ्रूट का सेवन लाभकारी है।

    नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

    Share:

    10 में से 7 माता-पिता ने कबूला - अधिक फोन इस्तेमाल से उनके बच्चों के साथ संबंध हुए खराब : रिपोर्ट

    Tue Dec 14 , 2021
    नई दिल्ली। 10 में से 7 माता-पिता (7 out of 10 parents) ने कबूला (Admit) है कि अधिक फोन इस्तेमाल से (Due to excessive Phone Use) उनके बच्चों के साथ (With their Children) संबंध (Relationship) खराब हुए है (Deteriorated) । कम से कम 69 प्रतिशत माता-पिता का मानना है कि जब वे अपने स्मार्टफोन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved