नई दिल्ली: जिस तरह आचार्य चाणक्य को महान नीतिकार माना गया है, वैसे ही कई बुद्धिमान नीति विशेषज्ञ महाभारत काल में भी हुए हैं. इसमें महात्मा विदुर और भीष्म पितामह का नाम प्रमुख है. महात्मा विदुर महाराजा धृतराष्ट्र के भाई थे और हस्तिनापुर के महामंत्री थे. वे बेहद बुद्धिमान और दूर की सोच रखने वाले व्यक्ति थे. उन्होंने अच्छे जीवन के लिए कई काम की बातें बताईं हैं जो विदुर नीति के नाम से मशहूर हैं. आइए जानते हैं कि धन-समृद्धि, बरकत को लेकर विदुर नीति में क्या कहा गया है.
इन घरों में हमेशा छाई रहती है गरीबी
- जिन घरों में लोग मेहनत करने से बचते हैं. आलस करते हैं, उन घरों में कभी बरकत नहीं होती है. यदि ऐसे लोगों की पूर्वज बड़ी-भारी संपत्ति भी छोड़कर गए हों तो वह भी कुछ ही दिन में बर्बाद हो जाती है. ऐसे घरों में मां लक्ष्मी कभी वास नहीं करती हैं. इसके अलावा जो लोग कर्म करने की बजाय केवल भाग्य बदलने की राह देखते हैं, उन पर भी मां लक्ष्मी कभी कृपा नहीं करती हैं.
- जिन घरों में गंदगी रहती है, वहां मां लक्ष्मी कभी नहीं ठहरती हैं. कड़ी मेहनत से कमाया गया पैसा भी इन घरों में टिकता नहीं है. हमेशा बरकत चाहते हैं तो घर का और घर के लोगों का साफ-सुथरा रहना बहुत जरूरी है.
- जिन घरों में बड़ों का और महिलाओं का सम्मान न होता हो वहां भी कभी सुख-समृद्धि नहीं रहती है. इन घरों में गरीबी छाई रहती है.
- ऐसे लोग जो दूसरों के धन पर बुरी नजर रखते हैं और गलत तरीकों से उसे हथियाने की कोशिश करते हैं, उनके पास भी पैसा नहीं टिकता है. वे यदि गलत काम करके अमीर बन भी जाएं तो बुरे दिन आते देर नहीं लगती है.