• img-fluid

    देश भर में स्थिर रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्‍या है 1 लीटर तेल का दाम

  • December 14, 2021

    नई दिल्ली. भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव में आज (मंगलवार) यानी 14 दिसंबर को भी वाहन ईंधन (Fuel Rate) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलान नहीं हुआ हैं. बीते 41 दिन से भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में कोई फेरबदल किए बिना रेट स्थिर रखे हैं.

    दिल्ली में इंडियन ऑयल (Indian Oil) के पंप पर 14 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर पर है. कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है.

    इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बिक रहा है. पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) में पेट्रोल 94.23 रुपये और डीज 80.09 रुपये प्रति डीजल पर स्थिर है.

    Today Petrol-Diesel Updares: प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव…

    शहर का नामपेट्रोलडीजल
    दिल्ली95.4186.67
    मुंबई109.9894.14
    कोलकाता104.6789.79
    चेन्नई101.4091.43
    भोपाल107.2390.87
    बेंगलुरु100.5885.01
    पटना105.9291.09
    रांची98.5291.56
    चंडीगढ़94.2380.09
    लखनऊ95.2886.80
    देहरादून99.4187.56
    दमन93.0286.90
    पणजी96.3887.27
    पोर्ट ब्लेयर82.9677.13
    चंडीगढ़94.9883.89
    नोएडा95.5187.01

    इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
    बता दें कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये के पार है. महानगरों में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता दिल्ली और सबसे सस्ता महाराष्ट्र में बिक रहा है.

    इन शहरों में 100 रुपये से नीचे पेट्रोल के दाम
    कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से नीचे हैं. इसमें पोर्ट ब्लेयर, नोएडा, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, शिलांग, पणजी, शिमला, लखनऊ, दिल्ली शामिल है.


    किस शहर में सबसे सस्ता और महंगा पेट्रोल-डीजल?
    राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से राजस्थान में पेट्रोल-डीजल महंगा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल (Petrol) 112 रुपये प्रति लीटर है. जबकि पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 82.96 रुपये प्रति लीटर होने के साथ सबसे सस्ता बिक रहा है. वहीं, अगर डीजल की बात करें तो पोर्ट ब्लेयर में 77.13 रुपये प्रति लीटर जबकि श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है.

    प्रतिदिन अपडेट होती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
    अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल (Crude Oil) की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

    ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
    आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    Share:

    इस ग्लेशियर में आई खतरनाक दरारें, टूटकर गिर सकता है शहर जितना बड़ा हिस्सा; मचेगी तबाही

    Tue Dec 14 , 2021
    वॉशिंगटन: अंटार्कटिका के थ्वाइट्स ग्लेशियर (Thwaites Glacier) से एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर सकता है. डूम्स-डे ग्लेशियर (Doomsday Glacier) के नाम से पहचाने जाने वाले इस ग्लेशियर में खतरनाक दरारें (Cracks) सामने आई हैं और माना जा रहा है कि अगले कुछ सालों में इसका अमेरिका के फ्लोरिडा जितना बड़ा हिस्सा टूट सकता है. वैज्ञानिकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved