• img-fluid

    आज से अन्न क्षेत्र में शुरु हुआ महाकाल का पीआरओ कार्यालय

  • December 14, 2021

    • मीडियाकर्मियों को 4 नंबर गेट से मिलेगा नि:शुल्क प्रवेश-परिवार को भी दर्शन करा सकेंगे

    उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में आज से महाकाल का जनसंपर्क कार्यालय आरंभ हो गया है। यहाँ मंदिर प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया से जुड़े मीडियाकर्मियों के कवरेज के लिए अस्थायी पास बनाने तथा नि:शुल्क प्रवेश की सुविधा शुरु कर दी गई है। मंदिर समिति के पदाधिकारियों के अनुसार आज से जनसंपर्क का कार्यालय महाकालेश्वर मंदिर में अन्न क्षेत्र के स्थान पर शुरु हो गया है। यहाँ कवरेज से पहले मीडियाकर्मियों को अस्थायी पास बनवाने होंगे। इसके बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। जनसंपर्क कार्यालय से मीडियाकर्मियों के परिवार वाले लोगों के लिए भी दर्शन सुविधा उपलब्ध रहेगी। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि आज सुबह 11 से शाम 7 बजे तक अन्न क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यालय की शुरुआत कर दी गई है।


    प्रोटोकाल टिकट काउंटर के पास इसका कक्ष बनाया गया है। जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती गौरी जोशी को मीडियाकर्मी अपना आईडी कार्ड दिखाकर नि:शुल्क अस्थायी कार्ड प्राप्त कर सकेंगे तथा 4 नंबर गेट वीआईपी द्वार से मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया कर्मियों के परिजनों को दर्शन सहजता से उपलब्ध कराने के लिए जनसंपर्क कार्यालय से ही सुविधा शुरु कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि कई दिनों से महाकाल मंदिर में कवरेज के लिए प्रवेश हेतु मीडियाकर्मियों को परेशानी आ रही थी। आज से यह व्यवस्था शुरु हो जाने के बाद मीडियाकर्मियों को मंदिर परिसर में जाकर कवरेज करने तथा परिजनों को दर्शन कराने में सहुलियत होगी।

    Share:

    संतों को मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन... धरना स्थगित

    Tue Dec 14 , 2021
    सीएम से मुलाकात नहीं हुई तो फिर शुरु होगा आंदोलन-27 दिन बाद ज्ञानदास महाराज ने नारियल पानी पीकर खत्म किया अनशन उज्जैन। शिप्रा किनारे 4 दिन से शुद्धिकरण को लेकर धरने पर बैठे संतों को मंत्री और कलेक्टर ने धरना स्थल पर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात का आश्वासन दिया। शिप्रा को कान्ह नदी और नालों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved