img-fluid

John Abraham का Instagram Account हुआ हैक, डिलीट हुई सारी पोस्ट्स

December 14, 2021


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल, एक्टर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो चुका है. हैकर ने एक्टर की सारी पोस्ट्स डिलीट कर दी हैं. फैन्स एक्टर के लिए थोड़े निराश हो रहे हैं. जॉन अब्राहम के इंस्टाग्राम पर करीब 9.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं, पोस्ट्स की बात करें तो वह काफी तादाद में थी, लेकिन अब वहीं पर जीरो पोस्ट दिखा रहा है. इसके अलावा एक्टर के अकाउंट को ब्लू टिक भी मिला हुआ है.

एक्टर का अकाउंट हुआ हैक
अभी तक जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर हैकर है कौन. बता दें कि जॉन अब्राहम की हाल ही में फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की है. वहीं, दर्शकों के बीच इस फिल्म की ज्यादा चर्चा भी नहीं हुआ है. फिल्म में जॉन अब्राहम के अपोजिट दिव्या खोसला कुमार नजर आ रही हैं. दिव्या की जॉन के साथ यह पहली फिल्म है.

जॉन अब्राहम का अकाउंट हैक
मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले जॉन अब्राहम आज बॉलीवुड के जाने-माने स्टार्स में से एक हैं. एक आउटसाइडर होने के बावजूद वह बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुके हैं. बहुत कम ही ऐसा होता है, जब किसी प्रोड्यूसर्स/डायरेक्टर ने जॉन पर पैसा लगाये और वो उन्हें निराश कर दें. जॉन अब्राहम हर एक फिल्म में अपना 100 पर्सेंट देते हैं.

जॉन अब्राहम के पास एक नहीं, बल्कि दो-दो लग्जरी हाउस हैं. जॉन ने मुंबई में समंदर किनारे एक खूबसूरत-सा घर बनवा रखा है. उनका लॉस एंजेलिस में भी एक घर है. जॉन के घर के पास बड़े-बड़े हॉलीवुड स्टार्स के लग्जरी हाउस भी हैं. जॉन अब्राहम को कार कलेक्ट करने का काफी शौक है. उनके पास दुनियाभर की लग्जरी कारें हैं. जिसमें लैम्बोर्गिनी गैलार्डो, निसान जीटी-आर, ऑडी क्यू 3 जैसी कारें शामिल हैं. इन कारों की कीमत लाखों से शुरू होकर करोड़ों पर खत्म होती है.

Share:

टॉम क्रूज मिशन इंपॉसिबल की टीम को दे रहे यादगार पार्टी, अमेरिका से ब्रिटेन मंगाए 300 खास केक

Tue Dec 14 , 2021
ब्रिटेन. हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने मिशन इंपॉसिबल (Mission impossible)की टीम को क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) देने के लिए क्रिसमस के 300 खास केक अमेरिका से मंगाए. इसके लिए उन्होंने अपने प्राइवेट जेट का सहारा लिया. यह दावा फिल्म में काम कर रहे क्रू ने किया है. द सन के अनुसार सूत्रों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved