• img-fluid

    पांच दिन बाद चलना है शारजाह फ्लाइट, अब तक शुरू नहीं हुई बुकिंग

  • December 14, 2021

    • पिछली बार की तरह इस बार भी सिर्फ घोषणा ही न रह जाए यह फ्लाइट
    • एयर इंडिया ने सोमवार से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है, लेकिन अब तक बुकिंग शुरू न होने से असमंजस में यात्री और ट्रेवल एजेंट्स

    इंदौर। एयर इंडिया द्वारा 20 दिसंबर से इंदौर से शारजाह के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करने की घोषणा की गई है। इसमें अब सिर्फ पांच दिन रह गए हैं, लेकिन कंपनी ने अब तक इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं की है। इससे यात्री और एजेंट्स एक बार फिर असमंजस की स्थिति में हैं कि यह फ्लाइट शुरू होगी भी या नहीं या पिछली बार की तरह यह सिर्फ एक घोषणा ही रह जाएगी।
    एयर इंडिया ने 10 दिसंबर को इस फ्लाइट को शुरू करने की घोषणा के साथ एयरपोर्ट प्रबंधन को इसका शेड्यूल भेजा था और मंजूरी मांगी थी। कंपनी ने फ्लाइट को सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को चलाने की बात कही थी। प्रबंधन इस पर मंजूरी दे चुका है। इसके बाद पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन कंपनी ने अब तक इस फ्लाइट की बुकिंग शुरू नहीं की है। कंपनी की वेबसाइट पर इस फ्लाइट की कोई जानकारी नहीं है। इस फ्लाइट की घोषणा के साथ ही कई यात्री उत्साहित थे और फ्लाइट से जाने के लिए प्लानिंग शुरू कर चुके थे। ट्रेवल एजेंट्स भी इससे काफी उत्साहित थे, लेकिन अब तक कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू नहीं की है, जबकि घोषणा के हिसाब से इस फ्लाइट को शुरू होने में अब सिर्फ पांच दिन का समय रह गया है। कंपनी अधिकारियों का कहना है कि बुकिंग मुख्यालय स्तर से शुरू होगी, जिसका वे भी इंतजार कर रहे हैं। संभव है कि एक-दो दिन में बुकिंग शुरू हो।


    देरी से बुकिंग शुरू करने पर कंपनी को भी नुकसान
    ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि इस फ्लाइट की घोषणा के बाद यात्री काफी उत्साहित हैं। लगातार बुकिंग को लेकर सभी एजेंट्स के पास इंक्वायरी आ रही है, लेकिन बुकिंग शुरू न होने के चलते उनके लिए न तो टिकट बुक हो रहे हैं, न ही वहां के टूर पैकेज। उन्होंने बताया कि कंपनी जितनी जल्दी बुकिंग शुरू करती है, फ्लाइट के पैक होने की संभावना उतनी बढ़ जाती है। वहीं इसके विपरीत जितने आखिरी समय बुकिंग शुरू होती है उस पर यात्री पहले से बाकी पैकेज बुक नहीं कर पाते हैं या करने जाते हैं तो उन्हें महंगे मिलते हैं, जिससे वे बाद की प्लानिंग करते हैं। इससे फ्लाइट के खाली रहने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में कंपनी को चाहिए कि तुरंत इसकी बुकिंग शुरू करे।

    पिछली बार सैकड़ों यात्रियों ने उठाया था लाखों का नुकसान
    इससे पहले कंपनी ने 8 अक्टूबर को घोषणा की थी कि 1 नवंबर से शारजाह फ्लाइट शुरू की जाएगी। तब भी कंपनी ने आखिरी समय तक बुकिंग शुरू नहीं की थी, लेकिन उत्साहित लोगों और एजेंट्स ने टूर पैकेज तक बुक कर दिए थे, जिसमें वहां ठहरना, घूमना भी शामिल था। आखिरी समय फ्लाइट को निरस्त करने की घोषणा के कारण सैकड़ों पर्यटकों को लाखों रुपए के पैकेज का नुकसान उठाना पड़ा था। इसलिए इस बार एजेंट्स और पर्यटक भी बुकिंग शुरू होने से पहले टूर पैकेज नहीं बुक कर रहे हैं।

    Share:

    शहर में बादलों ने रोकी ठंडी हवाएं

    Tue Dec 14 , 2021
    रात का तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा इंदौर। आधा दिसंबर बीतने को है और इंदौरियों को कड़ाके की सर्दी का इंतजार बना हुआ है। मौसम में बार-बार परिवर्तन होने के कारण हवाओं की दिशा बदल जाती है। इसलिए लगातार उत्तरी हवाओं का साथ नहीं मिलने से मौसम के मिजाज में ठंडक समतर बनी हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved