• img-fluid

    Bigg Boss 15: सलमान खान ने घरवालों को दिया बड़ा झटका, फिर गंवाए प्राइज मनी से इतने पैसे

    December 14, 2021


    डेस्क। बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार में सलमान खान ने अपने प्रशंसकों से ये वादा किया था कि वो सोमवार को भी दर्शकों से मुलाकात करेंगे वो भी एक ट्विस्ट के साथ। सलमान खान सोमवार को लेकिन सीधा घर के अंदर, जहां उन्होंने घरवालों को एक सरप्राइज देने के साथ-साथ उन्हें एक बड़ा झटका भी दिया। इस हफ्ते बिग बॉस ने नहीं बल्कि खुद शो के मेजबान सलमान खान ने घरवालों को अपनी प्राइज मनी बढ़ाने के लिए एक टास्क दिया। दरअसल अभी तक घरवालों के पास सिर 35 लाख रुपए इक्कठा हुए हैं।

    सलमान खान ने दिया बड़ा टास्क
    सलमान खान ने घर के सदस्यों को एक मौका दिया कि वो 35 लाख के अलावा 15 लाख रुपए फिर से कमा सकते हैं और अपनी विजेता राशि को एक बार फिर से 50 लाख की कर सकते हैं। हालांकि घरवाले ये सुनने के बाद काफी खुश हुए, लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि 15 लाख रूपये कमाने के लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सलमान खान ने घरवालों को ये क्लियर कर दिया कि वो घरवालों के लिए टास्क लेकर आए हैं।

    ये था घरवालों के लिए टास्क
    सलमान खान ने घरवालों को ये बताया कि वो इस हफ्ते वीआईपी सदस्यों को छोड़कर अन्य घरवालों जैसे उमर, करण, प्रतीक, निशांत, राजीव, तेजस्वी और शमिता को ये मौका दे रहे हैं। लेकिन इसी के साथ जो भी घरवाला अपने घरवालों से बात करेगा, 15 लाख में से उतना पैसा कम हो जाएगा। इसी के साथ सलमान खान ने हर घरवाले की एक कीमत भी लगाई।


    इन सदस्यों ने किया त्याग
    हालांकि एक तरफ जहां उमर रियाज, प्रतीक सहजपाल और राजीव अदातिया ने विजेता राशि के ऊपर अपने परिवार को रखते हुए उनसे बात की। तो वहीं करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश ने विजेता की आने वाली राशि को बचाने के लिए अपने परिवार से बात करने के लिए मना कर दिया। इस दौरान सभी घरवाले काफी भावुक हो गए।

    ये हैं विजेता राशि
    हालांकि उमर, प्रतीक और राजीव के अपने परिवार से बातचीत करने की वजह से 50 लाख में से 6 लाख कम हो गए। लेकिन घरवाले ये जानकर काफी खुश थे कि 35 लाख की जगह अब उनकी राशि 44 लाख हो गई है। यानी की इस साल जो भी विजेता बनेगा उसे विनिंग अमाउंट के रूप में 44 लाख रूपये मिलेंगे।

    जंगल टास्क में गंवाए थे पचास लाख
    बिग बॉस ने जब घरवालों को जंगल से बिग बॉस के घर के अंदर आने का मौका दिया था तो उस दौरान उन्होंने हर घरवाले की एक कीमत लगाई थी। यानी की जितने सदस्य इस ऑफर को स्वीकार कर रहे थे, विनिंग राशि से उतना ही पैसा कम हो रहा था। जिसके बाद जय लगातार इस बात पर अड़े रहे कि वो घर के अंदर नहीं जाएंगे, जिसके बाद विश्वसुंदरी ने ये घोषणा की कि सभी घरवाले बचे हुए 25 लाख देकर या तो घर के अंदर जाए या शो से बाहर। जिसके बाद अंतत घर के अंदर जाने के लिए घरवालों को पूरा विनिंग अमाउंट गंवाना पड़ा था।

    Share:

    गीले कचरे से बनेगी सीएनजी, निगम ने सभी तैयारियां लगभग की पूरी, पहुंच मार्गों की चौड़ाई भी बढ़ाई जा रही है

    Tue Dec 14 , 2021
    नए साल में शुरू हो जाएगा देवगुराडिया का सीएनजी प्लांट इंदौर। नगर निगम द्वारा गीले कचरे से सीएनजी गैस बनाई जाएगी। देवगुराडिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर इसके लिए विशाल प्लांट लगभग तैयार है। साढ़े 500 टन गीले कचरे से रोजाना 18 हजार किलो सीएनजी बनना है। सिटी बसों के साथ-साथ निजी वाहन भी इस सीएनजी से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved