img-fluid

वाराणासी : PM मोदी ने देर रात बनारस रेलवे स्टेशन का लिया जायजा, देखी व्‍यवस्‍थाएं

December 14, 2021

वाराणासी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रात में एक बजकर 13 मिनट पर बनारस रेलवे स्टेशन (Banaras Railway Station) का भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री का फ्लीट स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में आकर रुका। यहां से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर पहुंचे। स्टेशन की व्यवस्थाओं और यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। करीब दस मिनट ठहरने के बाद रवाना हुए। इसके पूर्व प्रधानमंत्री ने विश्वनाथ धाम का पुनः अवलोकन किया। गोदौलिया चौराहे पर कुछ आम लोगों से भी मुलाकात की।


स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी आज(मंगलवार) स्वर्वेद महामंदिर धाम जाएंगे, जहां वाराणसी आए अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे। पीएम विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव को संबोधित करेंगे। विहंगम योग के संत प्रवर विज्ञान देव महाराज ने सोमवार को स्वर्वेद महामंदिर धाम उमरहां में आयोजित विहंगम योग के 98वें वार्षिकोत्सव के उद्घाटन के दौरान कहा कि अध्यात्म हमारे जीवन की अपरिहार्य आवश्यकता है। इससे हमारे जीवन का संपूर्ण विकास होता है।

संपूर्ण विश्व में है अध्यात्म से हमारी पहचान
संत विज्ञान देव ने कहा कि भारत आध्यात्मिक देश रहा है। अध्यात्म से ही हमारी पहचान संपूर्ण विश्व में है। इसी आध्यात्मिक ज्ञान की धारा को विहंगम योग के प्रणेता सद्गुरु सदाफल देव ने अपनी आत्मा में धारण किया और संपूर्ण विश्व की मानवता के कल्याण के लिए उसे स्वर्वेद में अभिव्यक्त कर दिया। आध्यात्मिक जीवन ही श्रेष्ठ जीवन है। विहंगम योग विशुद्ध आध्यात्मिक मार्ग है।

Share:

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से 75000 मौतों की आशंका, WHO ने बताया बेहद खतरनाक

Tue Dec 14 , 2021
लंदन/बीजिंग/जिनेवा। ब्रिटेन(Britain) में दुनिया के पहले ओमिक्रॉन संक्रमित शख्स की मौत (Omicron infected person dies) हुई है। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Prime Minister Boris Johnson) ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने चेतावनी जारी की है कि देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के ओमिक्रॉन स्वरूप (Omicron Variants) की ‘तूफानी लहर’ आ रही है, जिसे रोकना जरूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved