img-fluid

तिकुनिया हिंसा कांड : जांच टीम ने घटना को सोची समझी हत्या की साजिश बताया, आरोपी आज होंगे कोई में पेश

December 14, 2021

लखीमपुर खीरी । हाई प्रोफाइल तिकुनिया हिंसा कांड (High Profile Tikunia Violence Case) में तीन महीने बाद बड़ा फेरबदल सामने आया है। जांच टीम ने मामले में नई धाराएं बढ़ाते हुए मामले को दुर्घटना (Accident) का नहीं बल्कि सोची समझी हत्या (murder) की साजिश बताया है।

अब तक एसआईटी एक्सीडेंटल केस के साथ ही विकल्प के रूप में हत्या की धाराओं के साथ मैदान में थी, जबकि सोमवार को एसआईटी से जुडे़ मुख्य विवेचक विद्याराम दिवाकर ने साफ कर दिया कि बारीकी से जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ है कि लापरवाही और उपेक्षापूर्वक गाड़ी चलाते हुए मृत्यु कारित करने का दुघर्टना मामला नहीं है बल्कि सोची समझी साजिश के चलते भीड़ को कुचलने हत्या करने और हत्या के प्रयत्न के साथ ही अंग भंग करने की साजिश का साफ-साफ मामला है। इसलिए केस को परिवर्तन करते हुए हत्या और हत्या के प्रयास के साथ ही अंग भंग करने की धाराएं लगाई जानी चाहिए।


साथ ही विवेचक ने अपनी रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक्सीडेंटल केस से जुड़ी धाराओं को हटाया जा रहा है, इसलिए जेल में बंद आरोपियों पर से धारा 279, 337, 338, 304 ए की धाराएं हटाई जा रही हैं और एकराय होकर जानलेवा हमला करने और अंग भंग करने की धाराएं बढ़ाई जाती हैं, जिनमें 120बी, 307, 34, 326 आईपीसी की धाराएं बढ़ाई गई हैं।

Share:

Kashi Vishwanath Dham: मंदिर का हुआ था पुनर्निर्माण, शिवलिंग के बारे में भी कई कथाएं

Tue Dec 14 , 2021
वाराणसी। तीन लोकों से न्यारी काशी (Kashi Vishwanath) स्वयं महादेव के त्रिशूल पर टिकी है। काशी के स्वामी स्वयं महादेव हैं, पर महादेव की महिमा तो देखिए। खुद महादेव विश्वनाथ (विश्व के स्वामी) के रूप में यहां विराजमान हैं। यहां ‘अविमुक्तेश्वर’ हैं तो मां गंगा की अविरलता भी है। आज काशी कॉरिडोर के निर्माण पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved