• img-fluid

    इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने Salman Khan को शादी के लिए किया प्रपोज, पति को कही ये बड़ी बात

  • December 13, 2021

    नई दिल्ली: अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani) और रोहित रेड्डी (Rohit Reddy) टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे क्यूट और परफेक्ट कपल में से एक हैं. दोनों 2013 में अपनी शादी के बाद से ही लोगों को कपल गोल देते आ रहे हैं. इस साल अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी एक बच्चे के माता-पिता बने जिसका नाम उन्होंने आरव रखा है. अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और मजेदार वीडियोज भी शेयर करते रहते हैं. दोनों की ये वीडियोज काफी वायरल होते हैं.

    हाल में ही अनिता हसनंदानी ने शादी के लिए सलमान खान (Salman Khan) को एक स्पेशल वीडियो के जरिये प्रपोज किया. साथ में उन्होंने अपने पति रोहित रेड्डी से इसके लिए माफी मांगी. अनिता हसनंदानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. अब तक उसे 72 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो में अनिता बार-बार कहते हुए नजर आ रही हैं, ‘आई एम गोइंग टू मैरी यू एनीवे’ (मैं तुमसे शादी करने जा रही हूं.)’


    अनिता ने आगे लिखा है, ‘सॉरी बेबी रोहित मुझे एक रील इस साल ईमानदारी से बनाना था.’ अनिता हसनंदानी का यह वीडियो वाकई मजेदार है. इसमें वो सलमान खान को प्रपोज करते और उनसे शादी करने के लिए राजी होते नजर आ रही हैं. उनके इस वीडियो पर सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. अगर आप अनिता हसनंदानी या उनके पति रोहित रेड्डी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में जाएंगे तो देखेंगे कि दोनों एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोज बनाते हैं और शेयर करते हैं.

    अनिता हसनंदानी और रोहित रेड्डी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है. आपको बता दें कि अनिता हसनंदानी नागिन 4 और नागिन 5. ये है मोहब्बतें समेत कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. एकता कपूर ‘नागिन 6’ भी अनाउंस कर चुकी हैं. देखना दिलचस्प होगा कि आखिर अनिता ‘नागिन 6’ का हिस्सा रहती हैं या नहीं.

    Share:

    कल से महंगा हो जाएगा Amazon Prime प्लान, सस्ते में आज ही ले सकते हैं मेंबरशिप

    Mon Dec 13 , 2021
    मुंबई: अमेज़न प्राइम मेंबरशिप (Amazon Prime Membership) की कीमत में कल यानी कि 14 दिसंबर से 50% तक की बढ़ोतरी हो जाएगी. यूज़र के पास पुरानी कीमत 129, 329, और 999 रुपये में मेंबरशिप लेने की आखिरी दिन 13 दिसंबर 11:59PM यानी कि आज तक है. नए अपडेट के बाद कल से अमेज़न प्राइम मेंबरशिप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved