• img-fluid

    State Bar Council में चेयरमेन पद को लेकर मची खींचतान

  • December 13, 2021

    • पूर्व अध्यक्ष डॉ. चौधरी रहेंगे कायम, शैलेन्द्र वर्मा का अध्यक्ष होने का दावा
    • सामान्य सभा में हाई बोलटेज ड्रामा

    जबलपुर। प्रदेश के एक लाख से अधिक वकीलों का पंजीयन करने वाली संस्था एमपी स्टेट बार कौंसिल में गत् दिवस हुई सामान्य सभा की बैठक में हाई बोल्टेज ड्रामा हुआ। जिसके बाद एसबीसी चेयरमेन पद को लेकर जमकर खींचतान मची और पूरी परिषद दो गुटो में तब्दील हो गई। जहां चेयरमेन विजय चौधरी का त्यागपत्र अस्वीकार करने का एक गुट ने दावा करते हुए 13 सदस्यों का बहुमत होना बताया तो वहीं शैलेन्द्र वर्मा ने खुद को नया अध्यक्ष चुने जाने का दावा किया है, जिससे एसबीसी में ऊहापोह की बनी हुई है। वहीं इस संबंध में एसबीसी सचिव से फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन वो भी पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है और फोन रिसीव करने से कतरा रहे है।



    उल्लेखनीय है कि वकीलों की सबसे बड़ी संस्था एसबीसी चेयरमैन पद पर राजधानी भोपाल के डा.विजय चौधरी चेयरमेन थे। गत् दिवस रविवार को उनकी ओर से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा दिये जाने की बात पूर्व में की गई थी। उक्त मुद्दा सामान्य सभा में रखा गया था, इसी बीच उन्होने स्वस्थ्य होने का दावा कर इस्तीफा की पेशकश वापस ले ली। वहीं दूसरी ओर संस्कारधानी जबलपुर के स्टेट बार सदस्य शैलेंद्र वर्मा गुड्डा का नया चेयरमैन होने का दावा सामने आया है। इसके विपरीत चेयरमैन डा.चौधरी ने श्री वर्मा के खिलाफ अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने की जानकारी दी है। इस पर श्री वर्मा का तर्क है कि वे बहुमत के आधार पर नए चेयरमैन नियुक्त हुए हैं, इसलिए अनुशासनहीनता का नोटिस बेमानी है।

    21 सदस्य हुए थे बैठक में शामिल
    स्टेट बार सभागार में यह बैठक फिजिकल व वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई। इसमें चेयरमैन डा.विजय चौधरी सहित 21 सदस्य भौतिक रूप से शामिल हुए। जबकि सदस्य विवेक सिंह, सुनील गुप्ता, शिवेंद्र उपाध्याय व मृगेंद्र सिंह जूम एप के जरिये वर्चुअली शामिल हुए। वहीं पदेन सदस्य महाधिवक्ता प्रशांत सिंह अपरिहार्य कारणों से बैठक से अनुपस्थित रहे।

    नहीं देना चाहता त्यागपत्र
    सामान्य सभा की बैठक में चेयरमैन डा.चौधरी ने साफ किया कि वर्तमान में उनका स्वास्थ्य ठीक है, वे त्यागपत्र नहीं देना चाहते हैं। लिहाजा, एजेंडे में शामिल इस बिंदु के संबंध में कोई निर्णय न लिया जाए। उपाध्यक्ष आरके सिंह सैनी, को-चयेरमैन मनीष तिवारी, राजेश व्यास, दिनेश नारायण पाठक, जितेंद्र शर्मा, राजेश पांडे, राजेश शुक्ला, मनीष दत्त, जगन्नाथ ित्रपाठी, विवेक सिंह, सुनील गुप्ता व शिवेंद्र उपाध्याय ने उनका समर्थन किया। बताया जा रहा है कि चेयरमेन डॉ. चौधरी के पक्ष में 13 सदस्यों ने अपा समर्थन पत्र सौंपा है।

    अन्य सदस्य विरोध में सामने आए
    कोषाध्यक्ष रश्मि ऋतु जैन, हितोषी जय हार्डिया, नरेंद्र कुमार जैन, अखंड प्रताप सिंह, अहादुल्ला उस्मानी, राधेलाल गुप्ता, जय प्रकाश मिश्रा, प्रेम सिंह भदौरिया व शैलेंद्र वर्मा गुड्डा ने विरोध जताया। शैलेन्द्र वर्मा की ओर से दावा किया गया एसबीसी का नया चेयरमेन उन्हें चुना गया है। वहीं दूसरी ओर रामेश्वर नीखरा, मृगेंद्र सिंह व बीसीआई प्रतिनिधि प्रताप मेहता ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की।

    समितियां भंग, मनीष दत्त समिति के चेयरमैन नियुक्त
    स्टेट बार के नियम के तहत बहुमत के आधार पर कार्यकारिणी समिति सहित अन्य समितियों को भंग करने का निर्णय लिया गया। पुनर्गठन के लिए चेयरमैन डा.चौधरी को अधिकृत किया गया। उन्होंने तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष दत्त को कार्यकारिणी समिति का चेयरमैन नियुक्त कर दिया।

    विजय चौधरी ही अध्यक्ष: सैनी
    मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद के वाईस चेयरमेन आरके सिंह सैनी ने कहा है कि डॉ. विजय चौधरी ही एसबीसी के चेयरमेन है, उन्हें 13 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। जो लोग 9 सदस्यों से चेयरमेन होने का दावा कर रहे है, यदि वह किसी भी तरह का काई एसबीसी का करते है तो उक्त कार्य अवैधानिक होगा, जिस पर आगे विधि अनुसार कार्रवाई की जायेगी।

    Share:

    पंचायत चुनाव का शंखनाद

    Mon Dec 13 , 2021
    जबलपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज सोमवार से शंखनाद हो गया। दो चरणों में होने वाले पंच, सरपंच व जनपद सदस्य के निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। आज 13 दिसंबर से निर्वाचन कार्यालय से नामांकन पत्रों का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है, इसकों लेकर तमाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved