img-fluid

INDORE : चौराहों पर चैकिंग के बजाय अब ड्रोन पेट्रोलिंग पर रहेगा जोर

December 13, 2021

  • कमिश्नरी प्रणाली के मुताबिक इंदौर पुलिस में व्यापक फेरबदल शुरू, थाना स्तर पर अधिक संवेदनशील जवानों को बनाने के प्रयास…
  • कमिश्नर ने ली पहली बैठक

इंदौर। कमिश्नरी सिस्टम लागू करने के लिए इंदौर पुलिस (Indore Police) भिड़ गई है। कल रविवार को पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र (Police Commissioner Harinarayanchari Mishra) ने पहली बैठक ली और थाना स्तर पर सुधार की बात करते हुए जवानों को जनता के प्रति अधिक संवेदनशील होने की सलाह भी दी। चौराहों पर होने वाली वाहन चैकिंग घटाते हुए अब अधिक से अधिक जोर ड्रोन पेट्रोलिंग पर दिया जाएगा। इसका प्रयोग शनिवार की रात विजय नगर चौराहे पर किया भी गया और कुछ वाहनों के चालान भी बनाए गए। पुलिस की प्राथमिकता फरार अपराधियों को पकडऩे की रहेगी।

चार दिन पहले ही इंदौर-भोपाल (Indore-Bhopal) में पुलिस कमिश्नरी घोषित की गई और इंदौर के ही आईजी को पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया। पूरे पुलिस महकमे में कमिश्नरी सिस्टम (commission system) लागू करने की व्यापक तैयारी चल रही है। अफसरों के बैठने के कार्यालयों से लेकर सुनवाई के लिए कोर्ट कक्ष बनाए जा रहे हैं। वहीं उनका प्रशिक्षण भी होगा, क्योंकि अभी तक कोर्ट की कार्रवाई (court action) पुलिस अफसर के बजाय प्रशासन ही करता रहा।


पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कल पूरे अमले की पहली बैठक ली, जिसमें आपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई तेज गति से करने, जो फरार अपराधी हैं उनकी गिरफ्तारी के साथ ही ड्रग माफिया को नेस्तनाबूद करने और यातायात प्रबंधन में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की बात कही गई। विजय नगर (Vijay Nagar) चौराहा पर शनिवार की रात जो चैकिंग अभियान चलाया गया उसमें ड्रोन (drone) की सहायता ली गई और 18 वाहनों पर कार्रवाई की गई, जिनमें अत्यधिक स्पीड से लेकर नंबर प्लेट गलत और नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने के लिए पदनाम, नेमप्लेट से लेकर गाडिय़ों की भी नेमप्लेटें बदली जा रही हैं। पुलिस कमिश्नर द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा और वॉट्सऐप (whatsapp) पर भी जनता से जुड़ी शिकायतें ली जाएंगी। हालांकि कमिश्नर सिस्टम में एक हजार से अधिक का बल भी इंदौर में मांगा गया है और कुछ अफसरों की भी नियुक्ति शासन स्तर पर होना है।

इंदौर का यातायात अत्यंत बदहाल है और उस पर पार्किंग की भी भीषण समस्या है। कमिश्नर मिश्र (commissioner mishra) के मुताबिक यातायात प्रबंधन पर जोर दिया जाएगा और सिग्नलिंग की व्यवस्था तो सुधरेगी ही और प्रयास यह रहेगा कि चौराहों पर होने वाली वाहन चैकिंग के लिए ड्रोन पेट्रोलिंग (drone patrol) की व्यवस्था की जाए। संगठित अपराध को खत्म करने और महिलाओं से संबंधित अपराधों के मामले में तत्पर कार्रवाई के निर्देश भी अधीनस्थों को दिए गए हैं। साथ ही थाना प्रभारियों को भी चेतावनी दी गई, क्योंकि सबसे अधिक दिक्कत थाना स्तर पर ही है। जवानों को और अधिक संवेदनशील होने की सलाह भी दी गई।

Share:

मंत्रालय के अफसरों ने चुनाव आयोग को दिखाया ठेंगा

Mon Dec 13 , 2021
निष्पक्ष चुनाव कराने न तहसीलदार हटाए, न पुलिस अफसर और न पंचाय सचिव बदले गए आज से शुरू हो गया है त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन भोपाल। प्रदेश में सबसे बड़े पंचायत चुनाव का ऐलान हो चुका है और आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर राज्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved