img-fluid

लॉज में नग्न मिली 30 साल की महिला की लाश, सिर भी गायब; जानें पूरा मामला

December 13, 2021

मुंबई: मुंबई में एक महिला की सनसनीखेज हत्‍या का मामला सामने आया है. गोरेगांव की इस महिला की बिना सिर वाली नग्‍न लाश माथेरन की एक लॉज में मिली है. मामला रविवार का है और महिला की उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है.

पुलिस के मुताबिक महिला और उसका पार्टनर फर्जी नाम से इस लॉज में ठहरे हुए थे और अपने पहचान पत्र भी जमा नहीं कराए थे. वहीं महिला का पार्टनर फरार है. होटल का मालिक जब मॉर्निंग सर्विस के लिए कमरे में गया तब उसने कमरे में महिला की बिना सिर वाली लाश देखी.

अब तक नहीं मिला महिला का सिर
पुलिस ने बताया कि महिला का सिर अब तक नहीं मिला है. वहीं उसका पुरुष पार्टनर अपनी पहचान छिपाने के लिए पूरा सामान लेकर फरार है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक महिला की पहचान गोरेगांव निवासी पूनम पाल के रूप में हुई. चूंकि सीसीटीवी कैमरा में मिले फुटेज में महिला और उसका पार्टनर कोविड से बचने वाला मास्‍क पहने हुए नजर आ रहे हैं.


साथ ही होटल मालिक केतन रमाणे ने दोनों को बिना पहचान पत्र के लॉज में ठहराया था. लिहाजा दोनों की पहचान करने में पुलिस को मुश्किलें आईं. बाद में लॉज से 50 मीटर दूर मिले एक हैंडबैग के जरिए पुलिस महिला की पहचान करने में कामयाब हो सके.

परिजनों ने की थी गुमशुदगी की शिकायत
आगे की जांच में पता चला कि महिला के परिजनों ने गोरेगांव में उसके लापता होने की शिकायत भी पुलिस स्‍टेशन में दर्ज कराई थी. आरोपी की तलाश करने और महिला का सिर ढूंढने के लिए माथेरन पुलिस ने 5 टीमें गठित की हैं. वहीं माथेरन के बीजे हॉस्पिटल की मेडिकल ऑफिसर डॉ.रूपाली मिसाल ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पनवेल उप-जिला अस्पताल ले जाया गया है.

Share:

पिंजरे में रखकर विदेश ले जा रहे दो शेर एयरपोर्ट पर निकलकर भागे, यात्रियों में मची भगदड़

Mon Dec 13 , 2021
डेस्क: अगर किसी एयरपोर्ट पर दो शेर (Lions at Airport) आ जाएं तो यात्रियों की हालत खराब होनी लाजमी है. ऐसा ही कुछ हुआ सिंगापुर (Lions at Singapore Airport) के एक एयरपोर्ट पर, जब वहां हल्ला मच गया कि दो शेर एयरपोर्ट (Two lions at Airport) पर आ गए हैं. इसके बाद यात्रियों में दहशत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved