• img-fluid

    टेगा इंडस्ट्रीज के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 67 फीसदी बढ़त के साथ शेयर बाजार में हुआ लिस्ट

  • December 13, 2021

    नई दिल्ली। खनन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टेगा इंडस्ट्रीज ने अपने निवेशकों को जोरदार फायदा पहुंचाया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को टेगा के शेयर बाजार में लिस्ट हुए। बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 67.77 फीसदी बढ़त के साथ 753 रुपये पर हुई। इसके साथ ही एनएसई पर इसके शेयर 760 रुपये पर सूचीबद्ध हुए। गौरतलब है कि इसके इश्यू का प्राइस बैंक 443 से 453 रुपये निर्धारित था।

    कंपनी को मिला था 200 गुना का रिस्पांस 
    गौरतलब है कि टेगा इंडस्ट्रीज के 619.23 करोड़ रुपये के आईपीओ को 200 गुना रिस्पांस मिला था। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए एक दिसंबर को खुला था और तीन दिसंबर को बंद हुआ था। खुलने के साथ ही कंपनी के शेयर प्रीमियम (जीएमपी) ग्रे मार्केट में बढ़कर 310 रुपये पर पहुंच गए थे। अब इसके शेयर बाजार में ब्लॉकबस्टर डेब्यू ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

    100 फीसदी ओएफएस था आईपीओ 
    टेगा इंडस्ट्रीज के प्राइस बैंड की बात करें तो यह 443 रुपये से 453 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर तय किया गया था। यह 100 फीसदी ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) है। निवेशक न्यूनतम 33 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों में बोली लगा सकते थे। टेगा इंडस्ट्रीज में प्रमोटर होल्डिंग्स की बात करें तो वर्तमान में प्रमोटर और प्रमोटर समूह की कंपनी में 85.17 प्रतिशत हिस्सेदारी है और वैगनर के पास 14.54 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इश्यू साइज का आधा हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी), गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए 35 फीसदी के लिए आरक्षित किया गया था। 


    इस हफ्ते यहां निवेश का मौका 
    मेडप्लस हेल्थ सर्विस का आईपीओ खुला है जो बुधवार को बंद होगा। इसमें कम से कम 18 शेयर्स के लिए निवेश करना होगा। इसका मूल्य 780 रुपए से 796 रुपए तय किया गया है। कंपनी बाजार से 1,398 करोड़ रुपए जुटाएगी। मेडप्लस 2006 में बनी थी। रेवेन्यू और स्टोर के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर है।

    इसके 2,165 रिटेल स्टोर हैं। इसके अलावा डाटा पार्टनर्स का 14 दिसंबर से खुलकर 16 दिसंबर को बंद होगा। इसका मूल्य 555 से 585 रुपये तय किया गया है। इसमें कम से कम 25 शेयर्स के लिए आप निवेश कर सकते हैं। यह कंपनी 588 करोड़ रुपए जुटाएगी। यह कंपनी 1985 में बनी थी जो रक्षा और एरोस्पेस के सेक्टर में काम करती है।

    ये दो आईपीओ भी देंगे मौका
    मेडप्लस और डाटा पार्टनर्स के अलावा निवेश करने के इच्छुक लोगों के लिए दो और कंपनियों के आईपीओ कतार में हैं, जो निवेशकों को पैसा कमाने का मौका देंगे। इनमें एचपी अधेसिव का इश्यू 15 दिसंबर से खुलकर 17 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी में कम से कम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए निवेश कर सकते हैं। इसका मूल्य 262 से 274 रुपये तय किया गया है।

    कंपनी बाजार से 125.96 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह अधेसिव और सीलेंट सेक्टर की कंपनी है। वहीं सुप्रिय लाइफ साइंसेस का इश्यू 16 से खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी बाजार से 700 करोड़ रुपये जुटाने के लिए उतरेगी। कंपनी 265 से 274 रुपये के भाव पर इश्यू लाएगी। यह कंपनी एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएंट्स (एपीआई) बनाती है।

    Share:

    Hero MotoCorp ने अपनी इस बाइक की बुकिंग की बंद, बताई यह वजह

    Mon Dec 13 , 2021
    नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने गुरुवार को एलान किया कि उसने देश में अपनी नई Xpulse 200 4V (एक्सपल्स 200 4वी) के लिए बुकिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया है। इसे भारत में इस साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था। हाल ही में कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved